सोलन: हिमाचलकांग्रेस में चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं टिकट वितरण कमेटी सदस्य बनने के बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस और नादौन के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू का आज प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणू में स्वागत किया गया. इस दौरान परवाणू बेरियल पर पूर्व विधायक दून विधानसभा क्षेत्र राम कुमार चौधरी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया. परवाणू के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू का स्वागत सोलन ओल्ड डीसी आफिस के पास (Sukhvinder Singh Sukhu welcomed in Solan) कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया. ढोल नगाड़ों की थाप और सुक्खू जिंदाबाद के नारों के साथ कार्यकर्ता उनका स्वागत करते दिखे, इसके बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला कांग्रेस कार्यालय के लिए रवाना हुए.
इस दौरान हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने (Sukhvinder Singh Sukhu welcomed in Solan) कहा कि कांग्रेस एकजुटता के साथ इस बार चुनावी रण में उतरकर सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार साढ़े चार सालों में सिर्फ लोगों की आवाज दबाने का काम करती नजर आई है. लेकिन कांग्रेस ने हमेशा से सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करके जनता के मुद्दों को उठाया है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस में टिकट उसे मिलेगा जो साफ स्वच्छ छवि का होगा. उन्होंने कहा कि इस बार युवाओं को भी टिकट दिए जाएंगे.