हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस अपने कार्यकाल में घोड़े की तरह करती थी चुनाव आयोग का इस्तेमाल, बौखलाहट में हैं AAP नेता: संजय टंडन

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) से पहले बीजेपी के दिग्गज नेता लगातार प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बैठक कर आगामी रणनीति तैयार कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोलन दौरे पर पहुंचे हिमाचल बीजेपी के सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि बीजेपी की डंबल इंजन की सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने कार्यकाल में भूल गयी, जब वो चुनाव आयोग को घोड़े की तरह से इस्तेमाल करती रही है. पढ़ें, संजय टंडन ने कांग्रेस पर और क्या आरोप लगाए...

Sanjay Tandon attacks on Congress
हिमाचल बीजेपी सह प्रभारी संजय टंडन का कांग्रेस पर आरोप.

By

Published : Oct 9, 2022, 2:03 PM IST

सोलन: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. सोलन में आज भाजपा मंडल कसौली द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष रूप से सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल और हिमाचल बीजेपी के सह प्रभारी संजय टंडन मौजूद रहे. इस दौरान संजय टंडन ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार बेहतर कार्य आम जनमानस तक पहुंचने के लिए कर रही है. संजय टंडन ने कहा कि, आज जितना विकास भाजपा की सरकार में हिमाचल प्रदेश में हुआ है चाहे वे सड़क सुविधा हो, स्वास्थ्य सुविधाएं हो या फिर शिक्षा की बात हो आज हर क्षेत्र में विकास हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने में हुआ है. (Himachal BJP co-in-charge Sanjay Tandon)

'कांग्रेस अपने कार्यकाल में घोड़े की तरह इस्तेमाल करती थी चुनाव आयोग को': संजय टंडन ने कहा कि कांग्रेस सवाल उठा रही है कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव देरी से करवा रही है और चुनाव आयोग पर दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस अपने कार्यकाल में भूल गयी जब वो चुनाव आयोग को घोड़े की तरह से इस्तेमाल करती रही है. संजय टंडन ने दावा किया की हिमाचल में पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार बनाने वाली है. (Sanjay Tandon attacks on Congress)

वीडियो.

'आगामी दिनों में पीएम मोदी और जेपी नड्डा हिमाचल दौरे पर': संजय टंडन ने कहा कि हिमाचल में जिस प्रकार से विकास हो रहा है उसी को देखते हुए हिमाचल की जनता भी भाजपा के मिशन रिपीट करने के लिए तैयार है. टंडन ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लगातार हिमाचल प्रदेश के अलग अलग जिलों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके चुनाव के मद्देनजर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 13 अक्टूबर को पीएम मोदी भी हिमाचल के चंबा दौरे (PM Modi Himachal Tour) पर रहने वाले हैं. ऐसे में सभी कार्यकर्ता उनके इस दौरे के लिए भी तैयार है.

सोलन दौरे पर हिमाचल बीजेपी सह प्रभारी संजय टंडन.

'कांग्रेस और आप से भाजपा को नहीं पड़ने वाला फर्क': संजय टंडन ने कहा कांग्रेस के नेता हर काम को लेकर भाजपा पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन उनके सवाल उठाने से कुछ भी नहीं होने वाला है, उनके बड़े नेता अब अपनी ही पार्टी में परेशान होकर भाजपा ज्वाइन (Himachal Congress Leader Joins BJP) कर रहे हैं. ऐसे में उनका परिवार लगातार टूटता जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in Himachal) जिस तरह से ईडी व सीबीआई की कार्रवाई से घबरा रही है उससे साफ है कि वे लोग भ्रष्टाचार में संलिप्त क्योंकि यदि कोई सा पाक साफ होता तो जांच से नहीं घबराता. (Sanjay Tandon attacks on AAP)

'कांग्रेस ने डीएनए में गलती निकालना': संजय टंडन ने कहा कि एम्स का उद्घाटन (PM Modi inaugurates Bilaspur AIIMS) बीते दिनों पीएम मोदी ने खुद हिमाचल में आकर किया. लेकिन अब उसको लेकर भी कांग्रेस के नेता सवाल उठाने लगे हैं, लेकिन कांग्रेस की गलती नहीं है क्योंकि उनके डीएनए में ही गलती निकलना है. संजय टंडन ने कहा कि भाजपा चाहे जितने भी विकास कार्य कर ले, लेकिन हर कार्य पर कांग्रेस सवाल उठा रही है.

ये भी पढ़ें:अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर तंज, कहा: कांग्रेस के लिए महिला सम्मान सिर्फ सोनिया गांधी तक ही सीमित

ABOUT THE AUTHOR

...view details