सोलन: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर हिमाचल प्रदेश में शोक की लहर है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक जताया है.
अरुण जेटली के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष ने जताया शोक, कहा- देश के लिए बहुत बड़ी क्षति, भरपाई करना मुश्किल - अरुण जेटली के निधन पर बिंदल दुखी
हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि ऐसे व्यक्तित्व का जाना देश और भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है.
डॉ. राजीव बिंदल, विधानसभा अध्यक्ष
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे व्यक्तित्व का जाना देश और भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है. अरुण जेटली एक ऐसा नेता रहे हैं जिनकी भरपाई कर पाना बहुत मुश्किल है.
उन्होंने कहा कि अरुण जेटली एक ऐसे शख्शियत थे जिन्हें देश ,दुनिया और इकोनॉमी की ज्यादा समझ और ज्ञान था. जेटली हमेशा विकास के बारे में सोचते थे. इस तरह से उनका चला जाना देश और भाजपा के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है जिसकी भरपाई कभी भी नही हो सकती.