हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Rajesh Kashyap vs Dhaniram Shandil: दामाद ने 20 सवाल कर ससुर के 20 सालों के राजनीतिक करियर पर उठाए सवाल - Himachal BJP Working Committee member Rajesh Kashyap

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) में अभी भले ही वक्त है, लेकिन सोलन विधानसभा के सियासी मैदान में 'ससुर-दामाद' आमने सामने (Rajesh Kashyap vs Retired Colonel Dhaniram Shandil) खड़े हैं. हिमाचल भाजपा कार्यसमिति सदस्य राजेश कश्यप ने अपने ही ससुर पूर्व मंत्री रि. कर्नल धनीराम शांडिल से कई सवाल किए हैं. उन्होंने अपने ससुर से सवाल करते हुए कहा कि धनीमार शांडिल एक भी काम गिनवा दें जो उन्होंने सोलन विधानसभा की जनता के लिए अपने कार्यकाल में किया हो.

Himachal BJP Working Committee member Rajesh Kashyap on Retired Colonel Dhaniram Shandil
हिमाचल भाजपा कार्यसमिति सदस्य राजेश कश्यप का रि. धनीराम सांडिल से सवाल.

By

Published : Jul 11, 2022, 3:16 PM IST

Updated : Jul 11, 2022, 3:32 PM IST

सोलन: चुनावी साल में प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. वहीं, सोलन की राजनीति ने एक दिलचस्प मोड ले लिया है. यहां दामाद और ससुर के बीच वाकयुद्ध जारी है. सोमवार को सोलन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हिमाचल भाजपा कार्यसमिति सदस्य राजेश कश्यप (Himachal BJP Working Committee member Rajesh Kashyap) ने अपने ही ससुर पूर्व मंत्री और सोलन विधायक रि. कर्नल धनीराम शांडिल पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि आखिर धनीराम शांडिल ने अपने 20 साल के करियर में क्या विकास कार्य किए हैं.

राजेश कश्यप सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल के दामाद हैं और वे साल 2017 में उनके खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं. वे उस दौरान 671 वोटों के मार्जन से हारे थे. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल को 26,200 और भाजपा प्रत्याशी राजेश कश्यप को 25,529 वोट मिले थे. वहीं, आज प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने धनीराम शांडिल से 20 सवाल पूछकर जनता के कटघरों में खड़ा कर दिया है कि आखिर वे अपने कार्यकाल में क्या कर पाए हैं.

हिमाचल भाजपा कार्यसमिति सदस्य राजेश कश्यप. (वीडियो)

राजेश कश्यप ने कहा कि धनीराम शांडिल पिछले 20 वर्षों से राजनीति में (Rajesh Kashyap vs Retired Colonel Dhaniram Shandil) हैं, लेकिन आज तक एक भी ऐसा काम नहीं है जिसको ले जाकर में जनता में दिखा सकें. राजेश कश्यप का दावा है कि जितना भी विकास सोलन विधानसभा क्षेत्र में हुआ है वो सिर्फ प्रदेश सरकार ने किया है, लेकिन अपने कार्यकाल की एक भी उपलब्धि कर्नल धनीराम शांडिल नहीं गिनवा सकते हैं. राजेश कश्यप ने 20 सवाल दागकर धनीराम शांडिल के 20 सालों के करियर पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है.

हिमाचल भाजपा कार्यसमिति सदस्य राजेश कश्यप की सोलन में प्रेस कॉन्फ्रेंस.

राजेश कश्यप ने कहा कि आज तक धनीराम शांडिल ने कभी भी जनता के बीच जाकर विकास की बातें नहीं की. आज तक वे विकास के मुद्दों को विधानसभा में नहीं उठा पाए हैं. उन्होंने कहा कि शांडिल ने न तो आज तक टमाटर के एमएसपी की बात की, न सब्जी मंडी के विकास की बात की, न सोलन में आज तक वे ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था, सोलन का डेवलपमेंट प्लान, हॉस्पिटल की बात, एडीशनल थाना जैसे मुद्दों पर वे बात नहीं कर पाएंगे. इसके साथ ही राजेश कश्यप ने अपने ससुर से कई सवाल किए हैं, जो इस प्रकार है

  1. टमाटर पर एमएसपी को लेकर कोई बात की ?
  2. सब्जी मंडी के लिए क्या किया ?
  3. मशरूम की कम्पोस्ट यूनिट के लिए क्या किया ?
  4. फूलों की मंडी को लेकर कोई सवाल किए हों ?
  5. मार्केट फीस पर कोई सवाल ?
  6. छौशा कोट पटवार सर्कल को कंडाघाट में मिलाने ?
  7. चायल सायरी एरिया में बिजली की आपूर्ति को लेकर कई सदन में सवाल उठाए ?
  8. सोलन में डेवलपमेंट प्लान को लेकर सदन में कभी सवाल किया?
  9. सोलन के लिए अच्छे हॉस्पिटल की बात ?
  10. सोलन के लिए सीवरेज प्लान को लेकर क्या किया ?
  11. सोलन के लिए नई तहसील को लेकर कभी कोई काम किया?
  12. सोलन के लिए एडिशनल थाना पुलिस को लेकर कुछ किया?
  13. सोलन के लिए ट्रांसपोर्ट की क्या व्यवस्था है ?
  14. सोलन में वकीलों और पत्रकारों के बैठने की कोई व्यवस्था है ?
  15. सोलन में डिग्री कॉलेज में क्या व्यवस्था है ?
  16. ममलीग सायरी में बच्चों के लिए कॉलेज की व्यवस्था को लेकर क्या किया ?
  17. बरड़ बगाला वाल्मीकि समाज के लिए क्या किया ?
  18. सोलन म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में समस्याओं के निदान के लिए अब तक क्या किया ?
  19. विधायक निधि में धांधली को लेकर क्या कदम उठाए?
  20. पानी की समस्या को कैसे दूर किया जाए ?

भले ही सोलन में ससुर दामाद एक दूसरे पर चुनावों से पहले आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन साल 2022 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों (Himachal Assembly Elections 2022) में किसे जीत मिलती है ये देखना दिलचस्प होगा.

ये भी पढ़ें:चुनावी साल में कांग्रेस की खींचतान, अपनी-अपनी ढफली, अपना-अपना राग से होगा नुकसान

Last Updated : Jul 11, 2022, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details