हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Rainfall in Solan: बारिश के बाद हाईवे पर गिरे पत्थर, वाया डक्ट से स्कूल में घुसा पानी

जिला सोलन में मूसलाधार बारिश होने से बुधवार को कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर परवाणू से कंडाघाट के बीच कई जगहों पर पत्थर गिरे (Stones Fallen on Kalka Shimla NH) हैं. वहीं सड़क पर वाया डक्ट का पानी नाले में न जाने की बजाए बड़ोग बाईपास पर बने डीएवी स्कूल की छत पर गिरने से काफी नुकसान हुआ और पानी के तेज बहाव के कारण स्कूल के अंदर भी गया. पढ़ें पूरी खबर...

Stones Fallen on Kalka Shimla NH
सोलन में मूसलाधार बारिश

By

Published : Jul 20, 2022, 7:48 PM IST

कसौली/सोलन: जिले में बुधवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश से विभागों को लाखों रुपये की चपत लगी (Heavy Rainfall in Solan) है. कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर परवाणू से कंडाघाट के बीच कई जगहों पर पत्थर गिरे (Stones Fallen on Kalka Shimla NH) हैं. बड़ोग बाईपास में सड़क पर बनाए गए वाया डक्ट का पानी स्कूल में घुस गया. इससे स्कूल को खतरा पैदा हो गया है. गौर रहे कि हाईवे पर बारिश के बीच लागे पत्थर गिरने की लगातार सूचनाएं आ रही है.

मूसलाधार बारिश से हाईवे पर धर्मपुर और रेल ओवर ब्रिज के पास पत्थर गिरने के बाद यातायात को दूसरी लेन में डायवर्ट करना पड़ा. यहां पर करीब एक घंटा तक वनवे आवाजाही रही. जबकि दत्यार, जाबली, सनवारा, कुमारहट्टी, सोलन, मनसार और कंडाघाट में भी सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर गिरे. बारिश के कम होने के बाद फोरलेन निर्माता कंपनी की टीमों ने सड़क से पत्थरों को हटाकर दोनों ओर से आवाजाही सुचारू की.

सोलन में मूसलाधार बारिश से नुकसान

डीएवी स्कूल में घुसा पानी:वहीं, सड़क पर वाया डक्ट का पानी नाले में न जाने की बजाए बड़ोग बाईपास पर बने डीएवी स्कूल की छत पर गिरने से काफी नुकसान हुआ है. यह पानी तेज बहाव के कारण स्कूल के अंदर भी गया है. इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है. बताया जा रहा है कि इस बारे में स्कूल फोरलेन कंपनी को भी अवगत करवाया है, लेकिन फोरलेन निर्माता कंपनी ने अभी तक इसकी सुध नहीं ली है. जिसका खामियाजा स्कूल प्रबंधन को भुगतना पड़ रहा है. उधर, फोरलेन निर्माता कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ई. बलविंद्र सिंह ने बताया कि हाईवे पर टीम तैनात है. जिसे तुरंत मलबा हटाने के निर्देश जारी किए हैं.

सुबाथू-कुनिहार सड़क पर गिरी चट्टान, यातायात बाधित:सुबाथू-कुनिहार मार्ग पर गंबरपुल के समीप पहाड़ से बारिश के बाद बड़ी चट्टान सड़क पर आ गिरी. इसके चलते करीब एक घंटे दोनों ओर यातायात बाधित हो गया. करीब एक घंटे बाद सड़क से पत्थरों को हटाने के बाद वनवे आवाजाही हुई. चट्टान के खिसक जाने से वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं अधिकतर निजी वाहन चालकों को वाया चंडी होकर लंबा सफर करना पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहाड़ों के साथ कि गई छेड़छाड़ अभी ओर परेशान कर सकती है. लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता मनोज कुमार ने बताया सड़क से पत्थरों को हटाकर वनवे कर दिया है. जल्द दोनों ओर से आवाजाही के लिए सड़क खोल दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:Himachal Weather Update: आगामी 48 घंटों तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details