कसौली/सोलन:जिला सोलन में बारिश के बीच नुकसान का दौर भी (heavy rain in kasauli) जारी है. ग्राम पंचायत हुडंग (कंडा) के गांव शिल्लड में बारिश (shilar village Kasauli) के बाद शुक्रवार देर शाम निर्माणाधीन रिजॉर्ट की मिट्टी और मलबा पानी के साथ घरों में जा (rainwater entered the house of shilar village) घुसा. जैसे ही पानी घर में घुसने लगा वैसे ही लोगों ने पानी को दूसरी ओर डायवर्ट किया, लेकिन पानी का तेज बहाव तीनों घरों में आ गया.
इस कारण घर में पड़ा सामान भी खराब हो गया. घरों में पानी आने पर हुडंग पंचायत प्रधान ने रिजॉर्ट के मालिक से बात की, लेकिन रिजॉर्ट मालिक का नाकारात्मक रूख रहा. स्थानीय सेवराम, प्रेम चंद और निर्मला देवी ने बताया कि वर्तमान में रिजॉर्ट का कार्य चला हुआ (damage in Kasauli due rain) है. इसके लिए पहाड़ी की कटिंग का कार्य भी किया जा रहा है. जिस जगह पर रिजॉर्ट का कार्य चला हुआ है उससे ठीक नीचे यह घर हैं. उन्होंने बताया कि कई बार रिजॉर्ट मालिक को सुरक्षात्मक उपाय करने के बारे में कहा गया, लेकिन एक न सुनी.