हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

SOLAN: हुडंग पंचायत के कंडा में बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, घरों में घुसा मलबा - घरों में बारिश से घुसा मलबा

हिमाचल प्रदेश में बारिश के बाद भूस्खलन और अब कई जगहों से नुकसान के मामले सामने आने लगे हैं. जिला सोलन के कसौली से बारिश के बीच तीन घरों को नुसकान हुआ है. दरअसल ग्राम पंचायत हुडंग (कंडा) के गांव शिल्लड में बारिश (shilar village Kasauli) के बाद शुक्रवार देर शाम एक निर्माणाधीन रिजॉर्ट की मिट्टी और मलबा पानी के साथ घरों में जा (rainwater entered the house of shilar village) घुसा. जिससे उनका काफी नुकसान हुआ है.

rainwater entered the house of shilar village
ग्राम पंचायत हुडंग के कंडा में तीन घरों में बारिश से घुसा मलबा.

By

Published : Jul 30, 2022, 12:59 PM IST

कसौली/सोलन:जिला सोलन में बारिश के बीच नुकसान का दौर भी (heavy rain in kasauli) जारी है. ग्राम पंचायत हुडंग (कंडा) के गांव शिल्लड में बारिश (shilar village Kasauli) के बाद शुक्रवार देर शाम निर्माणाधीन रिजॉर्ट की मिट्टी और मलबा पानी के साथ घरों में जा (rainwater entered the house of shilar village) घुसा. जैसे ही पानी घर में घुसने लगा वैसे ही लोगों ने पानी को दूसरी ओर डायवर्ट किया, लेकिन पानी का तेज बहाव तीनों घरों में आ गया.

इस कारण घर में पड़ा सामान भी खराब हो गया. घरों में पानी आने पर हुडंग पंचायत प्रधान ने रिजॉर्ट के मालिक से बात की, लेकिन रिजॉर्ट मालिक का नाकारात्मक रूख रहा. स्थानीय सेवराम, प्रेम चंद और निर्मला देवी ने बताया कि वर्तमान में रिजॉर्ट का कार्य चला हुआ (damage in Kasauli due rain) है. इसके लिए पहाड़ी की कटिंग का कार्य भी किया जा रहा है. जिस जगह पर रिजॉर्ट का कार्य चला हुआ है उससे ठीक नीचे यह घर हैं. उन्होंने बताया कि कई बार रिजॉर्ट मालिक को सुरक्षात्मक उपाय करने के बारे में कहा गया, लेकिन एक न सुनी.

ग्राम पंचायत हुडंग के कंडा में तीन घरों में बारिश से घुसा मलबा.

वहीं पंचायत प्रधान लक्ष्मी देवी ने कहा कि इस बारे में जिला उपायुक्त कृतिका कुलहरी को अवगत करवा दिया गया है. स्थानीयों का यह भी कहना है कि अभी शिकायत करने के बाद भी किसी भी अधिकारी ने मौके का मुआयना नहीं किया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इन तीनों घरों के लोगों का सारा सामान खराब हो चुका है. उन्होंने रिजॉर्ट मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और लोगों को मुआवजा देने का आग्रह किया है.

कसौली हेरिटेज मार्केट में भी भरा पानी:पर्यटन क्षेत्र कसौली में भी बारिश के पानी से लोगों को काफी समस्या झेलनी पड़ी. हेरिटेज मार्केट में पानी आने के कारण दुकानदारों को भी परेशानी झेलनी पड़ी. हालांकि इससे कोई नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन पानी आने के कारण बाजार में आधे घंटे तक शांति पसर गई.

ये भी पढ़ें:करसोग में भनौती के पास भूस्खलन, बगशाड -सेरी सड़क बंद, वाहन फंसने से दूध सप्लाई प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details