हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सायरी में भूस्खलन से सड़क का एक हिस्सा धंसा, कुनिहार शिमला मार्ग बंद - कुनिहार शिमला

कंडाघाट उपमंडल के सायरी में भूस्खलन होने से कुनिहार शिमला मार्ग बंद हो चुका है. इसके कारण कई मकानों को भी खतरा हो चुका है. इसे देखते हुए अब इस मार्ग को बन्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि काफी समय से सड़क के ढंगे में दरार आ चुकी थी और सड़क धंसने लगी थी.

heavy landslide in solan on kunihar shimla road
फोटो.

By

Published : Sep 4, 2021, 11:47 AM IST

Updated : Sep 4, 2021, 12:29 PM IST

सोलन:हिमाचल में लगातार बारिश का दौर जारी है. ऐसे में भूस्खलन के मामले भी सामने आ रहे हैं. कंडाघाट उपमंडल के सायरी में भूस्खलन होने से कुनिहार शिमला मार्ग बंद हो चुका है. इसके कारण कई मकानों को भी खतरा हो चुका है. पिछले काफी समय से सड़क के साथ ही भूस्खलन होने के मामले सामने आ रहे थे. वहीं, बीती शाम हुए भूस्खलन से सड़क का एक हिस्सा धंस चुका है.

वहीं, इस बारे में एक्सईएन पीडब्ल्यूडी अर्की रवि कपूर ने बताया की भूस्खलन बीती शाम हुआ है. इसे देखते हुए अब इस मार्ग को बन्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि काफी समय से सड़क के ढंगे में दरार आ चुकी थी और सड़क धंसने लगी थी. ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क में एक तरफ पत्थर लगाए गए थे, ताकि वाहन इस तरफ से न चल सकें. उन्होंने बताया कि फिलहाल रोड़ को डायवर्ट कर दिया गया है. भारी वाहन शाल चनोग सड़क से सतड़ोल होते हुए आवाजाही कर सकते हैं. वहीं छोटे वाहन सायरी के निचले बाजार वाले रास्ते का उपयोग कर सकते हैं. वहीं भूस्खलन की जगह पर मलबा हटाकर ढंगा लगाने की तैयारी की जा रही हैं.

वीडियो

बता दें कि इससे पहले भी भूस्खलन से जगह पर जमीन धंसने के मामले सामने आ रहे थे. सायरी में लोक निर्माण विभाग ने सड़क के एक किनारे पत्थर लगाए थे, ताकि वहां से वाहन न गुजरें, लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते अब भूस्खलन से सड़क का बड़ा हिस्सा धंस चुका चुका है. गनीमत रही कि भूस्खलन के दौरान सड़क से कोई गाड़ी नहीं गुजर रही थी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के 7 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

Last Updated : Sep 4, 2021, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details