हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धागा कंपनी के यार्ड में लगी भयंकर आग, पूरा शहर हुआ धुआं-धुआं - solan fire broke out news

बद्दी में बिरला टेक्सटाइल कंपनी के यार्ड में रखे हुए प्लास्टिक की बोतलों में आग लग गई. तेजी से फैल रही आग को काबू करने के लिए दर्जन से अधिक दमकल विभाग की गाड़ियों को बुलाया गया. उधर, धुआं पूरे बद्दी क्षेत्र के वातावरण में फैल गया, जिससे कई लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत भी देखने को मिली.

fire broke out baddi
fire broke out baddi

By

Published : Dec 25, 2020, 10:34 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 6:49 AM IST

बद्दी/सोलनःजिला सोलन के उपमंडलबद्दी में बिरला टेक्सटाइल कंपनी के यार्ड में रखे हुए प्लास्टिक की बोतलों में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान होने का मामला सामने आया है. देखते ही देखते आग एक बडे़ हिस्से में फैल गई. आग को बुझाने के लिए एक दर्जन से अधिक अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

जानकारी के अनुसार दोपहर साढ़े 12 बजे अचानक कंपनी के यार्ड में धुआं उठते देखा तो कुछ लोगों ने इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी. इसकी जानकारी जब कंपनी के संचालकों को मिली तो उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद तेजी से फैल रही आग को काबू करने के लिए दर्जन से अधिक दमकल विभाग की गाड़ियों को बुलाया गया.

वीडियो.

आग से निकला धुआं शहर में फैला

पिंजोर, परवाणू, नालागढ़, टीवीएस, वर्धमान और बद्दी से करीब एक दर्जन से अधिक वाहनों से चारों ओर से आग पर पानी डाल कर बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी. उधर, आग में जलती प्लास्टिक से निकला धुआं पूरे बद्दी क्षेत्र के वातावरण में फैल गया, जिससे कई लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत भी देखने को मिली.

अग्निशमन विभाग के अधिकारी कुलदीप ठाकुर ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए चारों ओर से पानी डाला जा रहा है लेकिन प्लास्टिक के चलते आग तेजी से फैल रही है और पानी का भी इस पर असर नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि आग से हजारों रुपये का प्लास्टिक जल कर राख हो गया है.

बता दें कि बद्दी के अलंबिक उद्योग के सामने बिरला टेक्सटाइल कंपनी का खुले में यार्ड हैं, जिसमें टनों के हिसाब से प्लास्टिक की बोतलें रखी गई है. इस प्लास्टिक का फाइबर धागा मिल में इस्तेमाल किया जाता है.

ये भी पढ़ें-रोहड़ू में 9 घर जलकर राख, 13 परिवार ठंड के बीच हुए बेघर

Last Updated : Dec 26, 2020, 6:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details