हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जनता की भावनाओं को ध्यान में रखकर निर्धारित होगा सोलन नगर निगम का क्षेत्र: राजीव सैजल - सोलन नगर निगम

स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल से पूछा गया तो उनका कहना है कि नगर निगम बनाने से क्षेत्र का विकास होगा, लेकिन जिस तरह से ग्रामीण लोग इसका विरोध कर रहे हैं. उनकी आपत्तियों के बाद ही क्षेत्र नगर निगम में शामिल किया जाना है.

health minister rajive saizal on solan municipal corporation area
राजीव सैजल.

By

Published : Nov 3, 2020, 3:22 PM IST

सोलन: प्रदेश सरकार सोलन को नगर निगम बनाने को लेकर अधिसूचना जारी कर चुकी है. लेकिन अभी भी ग्रामीण लोग इसका विरोध कर रहे हैं. नगर निगम में जो जगह ली गई है वह कल्टीवेशन लैंड है. ग्रामीणों का कहना है कि नगर निगम में वह क्षेत्र लिए जा रहे हैं जहां पर लोग खेती करते हैं और उनके घर और घासनियां भी आ रही हैं. जब आपत्तियां मांगी गई थी उस समय सरकार को लिख कर भी दिया गया था कि ग्रामीण क्षेत्रों का कोई भी क्षेत्र नगर निगम में ना लिया जाए.

वहीं इस विषय को लेकर जब स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल से पूछा गया तो उनका कहना है कि नगर निगम बनाने से क्षेत्र का विकास होगा, लेकिन जिस तरह से ग्रामीण लोग इसका विरोध कर रहे हैं. उनकी आपत्तियों के बाद ही क्षेत्र नगर निगम में शामिल किया जाना है.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की भावनाओं को ध्यान में रखकर नगर निगम के क्षेत्र को निर्धारित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए वे खुद नगर निगम के विषय मे डीसी सोलन से बात करेंगे ताकि जनता के हितों को ध्यान में रखा जाएं.

बता दें कि लगातार कि नगर निगम संघर्ष समिति इसका विरोध कर रहे हैं कि उन्हें नगर निगम में ना लिया जाए, उन्होंने कहा कि जब सरकार ने आपत्तियां मांगी थी तो उन्होंने लिख कर दिया था कि ग्रामीण क्षेत्र का कोई भी हिस्सा न लिया जाए.

वहीं, इसको लेकर ग्रामीण संघर्ष समिति का यह भी कहना है कि आने वाले समय में सरकार अगर इस विषय पर कोई भी कदम नहीं उठाती है तो इसके खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details