सोलन: प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है. सोलन पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि वे खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ मिलकर हर जिले में कोरोना की दूसरी लहर से पहले और बाद का दौरा कर चुके हैं. ऐसे में हर जिले में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए संसाधनों को जुटाया जा रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि बीते गुरुवार को कांगड़ा में कोरोना वायरस के नए डेल्टा वेरियंट का पहला मामला सामने आया है, उन्होंने बताया कि यह मामला मई माह का है, जिस समय कोरोना की दूसरी लहर चल रही थी. उस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने हिमालय जैव संपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर लैब से नए वेरियंट के कुछ सेंपल दिल्ली की लैब में जांच के लिए भेजे थे, जिसकी रिपोर्ट दो दिन पहले पॉजिटिव आई है. इसमें महिला मरीज में डेल्टा प्लस वेरियंट की पुष्टि हुई है, हालांकि महिला और उसका परिवार अब पुरी तरह से स्वस्थ है.
वैक्सीनेशन अभियान में बढ़-चढ़ कर लें हिस्सा