सोलन: प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण लेकर लगाए गए नाइट कर्फ्यू और प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल का कहना है कि जिन-जिन जिलों में ज्यादा कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वहां पर नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. इन दिनों शादियों का सीजन है और लोग इकट्ठे होकर कोरोना का शिकार हो सकते हैं इसलिए प्रदेश सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है.
लॉकडाउन पर विचार नहीं, सावधनियां बरतने की जरूरत
स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि पूरे प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर अभी सरकार विचार नहीं कर रही है, लेकिन सावधानी बरतने के लिए पाबंदी लगाना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश और लोगों के हित की बात हो तो पाबंदी आवश्यकता है बन जाती है.
समारोह में 200 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर मनाही
डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि राजनीतिक रैलियों से कोई भी संक्रमण हुआ हो ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश सरकार द्वारा जो निर्णय लिया गया है. राजनीतिक रैलियों और शादी समारोह में 200 लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति दी गई है. ताकि कोरोना संक्रमण का डर कम हो सके और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो सके.