हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सावधनियां बरतने के साथ-साथ बंदिशें लगाना जरूरी : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सैजल - स्वास्थ्य मंत्री हिमाचल प्रदेश

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल का कहना है कि जिन-जिन जिलों में ज्यादा कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वहां पर नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. पूरे प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर अभी सरकार विचार नहीं कर रही है, लेकिन सावधानी बरतने के लिए पाबंदी लगाना बहुत जरूरी है. प्रदेश में राजनीतिक रैलियों और शादी समारोह में 200 लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति दी गई है.

health minister Rajiv saizal on corona cases and night curfew
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल.

By

Published : Nov 28, 2020, 9:41 AM IST

Updated : Nov 28, 2020, 10:50 AM IST

सोलन: प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण लेकर लगाए गए नाइट कर्फ्यू और प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल का कहना है कि जिन-जिन जिलों में ज्यादा कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वहां पर नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. इन दिनों शादियों का सीजन है और लोग इकट्ठे होकर कोरोना का शिकार हो सकते हैं इसलिए प्रदेश सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है.

लॉकडाउन पर विचार नहीं, सावधनियां बरतने की जरूरत

स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि पूरे प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर अभी सरकार विचार नहीं कर रही है, लेकिन सावधानी बरतने के लिए पाबंदी लगाना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश और लोगों के हित की बात हो तो पाबंदी आवश्यकता है बन जाती है.

वीडियो रिपोर्ट.

समारोह में 200 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर मनाही

डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि राजनीतिक रैलियों से कोई भी संक्रमण हुआ हो ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश सरकार द्वारा जो निर्णय लिया गया है. राजनीतिक रैलियों और शादी समारोह में 200 लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति दी गई है. ताकि कोरोना संक्रमण का डर कम हो सके और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो सके.

पहले से बीमारी से ग्रसित लोग बन रहे कोरोना का शिकार

राजीव सैजल ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मौत के आंकड़े पर कहा कि यह दुख की बात है कि कोरोना वायरस से हिमाचल में बहुत मौतें सामने आ चुकी है. उन्होंने कहा कि लेकिन जो लोग अन्य किसी रोगों से पीड़ित है उन्हीं की मृत्यु कोरोना से हो रही है, ऐसे में सावधानियां बरतने की ज्यादा जरूरत उन लोगों को भी है जो पहले से ही किसी रोग से ग्रसित हैं.

पर्यटकों के आने से नहीं बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप

डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि पर्यटकों के आने से कोरोना वायरस फैला हो ऐसा कोई प्रमाण नहीं है, जिन-जिन क्षेत्रों में मामले बढ़े हैं वहां पर शादी और सार्वजनिक कार्यक्रमों में लोगों की भीड़ इकट्ठा होने से कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. इसीलिए प्रदेश सरकार समय-समय पर पाबंदियां लगा कर कोरोना के फैलते लक्षण को कम करने के लिए कार्य कर रही हैं.

Last Updated : Nov 28, 2020, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details