कसौली/सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने पीजीआई चंडीगढ़ (Health Minister Rajiv Saizal visit pgi) में आग से झुलसे अग्निश्मन विभाग के कर्मचारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दोनों कर्मियों का कुशलक्षेम भी जाना. उन्होंने कहा कि, 'मैं अग्निशमन दल के बहादुर वीरों को नमन करता हूं. जिन्होंने अपनी जान की परवाह नहीं की. स्वयं की जान खतरे में डाल दी, लेकिन कसौली के किसी व्यक्ति की जान और सम्पत्ति को हानि नहीं होने दी.' वहीं उन्होंने लोगों से भी वन संपत्ति को बचाने का आग्रह किया.
गौर रहे कि कसौली के मनौण जंगल में लगी आग (Forest Fire Breaks Out In Kasauli) पर 26 घंटे बाद सेना के हेलीकॉप्टर से काबू पाया था. आग बुझाते हुए दो फायर कर्मी भी झुलसे थे. इसी के साथ एक स्थानीय युवक भी आग बुझाते हुए झुलस गया था. इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया था.