हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में मरीजों को मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा, स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन

करीब तीन जिलों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने वाले क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में सीटी स्कैन मशीन स्थापित हो गई है. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने मशीन का का विधिवत रूप से उद्घाटन (CT Scan Machine in Solan Hospital ) किया. उन्होंने कहा कि काफी समय से लोगों की मांग थी की अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन स्थापित की जाए, जो की पुरी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार जनता की समस्या के समाधान और उन्हें सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है.

CT Scan Machine in Solan Hospital
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन

By

Published : Mar 28, 2022, 1:58 PM IST

Updated : Mar 28, 2022, 2:16 PM IST

सोलन:क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में (Regional Hospital Solan) सोमवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल द्वारा पीपीई मोड पर लगाई गई सीटी स्कैन मशीन का विधिवत रूप से उद्घाटन कर लोगों के लिए सौंप दिया गया है. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि सीटी स्कैन मशीन का अस्पताल में न होना एक बहुत बड़ा चर्चा का विषय बन चुका था, लेकिन अब यह सुविधा लोगों को मिलने वाली है.

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में अब मरीजों को (CT Scan Machine in Solan Hospital) कम दामों पर ही सीटी स्कैन की सुविधा मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि करीब साढ़े पांच लाख रुपए का खर्च इस मशीन को इंस्टॉलेशन करने तक आया है. मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि सोलन के साथ-साथ शिमला, सिरमौर के लोग भी यहां इलाज के लिए आते हैं. ऐसे में यहां मशाीन स्थापित होने से तीन जिलों के मरीजों को लाभ मिलेगा और लोगों को प्राइवेट अस्पतालों का रुख नहीं करना पड़ेगा.

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में सीटी स्कैन की सुविधा.

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं (Facilities at Solan Hospital) बेहतर हो इसके लिए जयराम सरकार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में एक भी डॉक्टरों का पद रिक्त नहीं है यही नहीं, प्रदेश के किसी भी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी देखने को नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में रिकॉर्ड भर्ती डॉक्टरों के पदों की की गई है.

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में मरीजों को मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा

ये भी पढ़ें :पेयजल समस्या को लेकर खराहल घाटी के ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से की मुलाकात, की ये मांग

Last Updated : Mar 28, 2022, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details