सोलनःस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुर्वेद मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने आज सोलन से वर्चुअल माध्यम से आयुष विभाग की ओर से होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 पॉजिटिव रोगियों को योग के माध्यम से स्वस्थ रखने के लिए राज्यस्तरीय 'आयुष घर द्वार' कार्यक्रम का शुभारंभ किया. यह कार्यक्रम प्रदेश के आयुष विभाग और आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में योग भारती के प्रशिक्षक भी सेवाएं प्रदान करेंगे. आज के कार्यक्रम में प्रदेश भर से होम आइसोलेशन में रह रहे 80 कोरोना मरीज भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे.
इस अवसर पर डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि आयुर्वेद मात्र एक चिकित्सा पद्धति ही नहीं है बल्कि स्वस्थ एवं निरोग रहने की जीवनशैली भी है. उन्होंने कहा कि आयुर्वेद जहां एक ओर स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा का साधन है. वहीं, रोगी को निरोग करने का स्थाई सूत्र भी है. उन्होंने कहा कि योग आयुर्वेद पद्धति का आधार स्तंभ है और योग के माध्यम से अनेक जटिल रोगों को भी ठीक किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि प्राणायाम जैसी आधारभूत योग क्रिया व्यक्ति को कोरोना संक्रमण से उबरने में सहायता प्रदान करती है. उन्होंने कहा कि योग रोगी को मानसिक रूप से मजबूती प्रदान करता है और उसे शारीरिक रूप से अधिक क्रियाशील कर स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है.