कसौली/सोलनःसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर में कोरोना जांच के लिए बनाया गया स्थान कोविड एसओपी के तहत नहीं पाया गया है. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने स्थान बदलने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को जारी कर दिए हैं, ताकि कोविड जांच केंद्र में आने वाले लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े.
रविवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग को कई प्रकार के निर्देश जारी किए है. मंत्री डॉ. सैजल ने कोविड जांच केंद्र को भी सुरक्षित स्थान में स्थापित करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार रविवार को होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों को किट वितरण के बाद मंत्री डॉ. राजीव सैजल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने कोविड जांच केंद्र का निरीक्षण किया और यह स्थान जारी एसओपी के तहत नहीं पाया गया, जिसके बाद इसे तुरंत बदलने के निर्देश दिए गए.
मंत्री ने सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का लिया जायजा