सोलन: थाना कंडाघाट के वाकनाघाट में एटीएम से 3.50 लाख रुपये की चोरी मामले में नया खुलासा हुआ है. दरअसल चोरी को अंजाम देने के लिए चोर हरियाणा नंबर की गाड़ी में आए थे.
बता दें कि पुलिस की 2 टीमें हरियाणा में चोरों की तलाश कर रही है. पुलिस चोरी में इस्तेमाल की हुई गाड़ी के मालिक का पता लगा रही है. वाकनाघाट में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी के लिए इस्तेमाल हुई गाड़ी पर हरियाणा का नंबर लगा हुआ था.