हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गुप्त नवरात्रि पर शुलिनी मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा तांता, जानिए क्या है इसका महत्व - शुलिनी मंदिर

3 जुलाई यानि बुधवार से गुप्त नवरात्रि का शुभारंभ हो गया है. सप्तमी तिथि का क्षय होने के कारण ये नवरात्रि 8 दिनों की होती है.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Jul 3, 2019, 10:28 AM IST

सोलन: 3 जुलाई यानि बुधवार से गुप्त नवरात्रि का शुभारंभ हो गया है. सप्तमी तिथि का क्षय होने के कारण ये नवरात्रि 8 दिनों की होती है. गुप्त नवरात्रि के दौरान तांत्रिक और अघोरी अपनी मनोकामना पूरी करने और शक्ति हासिल करने के लिए खास विधि से मां की गुप्त तरीके से पूजा करते हैं.

गुप्त नवरात्रि का महत्व
गुप्त नवरात्रि में तांत्रिक और अघोरी आधी रात में मां दुर्गा की पूजा करते हैं. इस दौरान वो चमत्कारी शक्तियां और तंत्र-मंत्र सिद्धि करने के लिए ही वो गुप्त नवरात्रि की पूजा करते हैं. मान्यता है कि इस दौरान साधना करने से विशेष तांत्रिक शक्तियां हासिल होती हैं. समान्य साधक भी अगर गुप्त नवरात्रि के दौरान पूजा करता है, तो उसे नौ गुने अधिक फल की प्राप्ति होती है.

गुप्त नवरात्रि पर शुलिनी मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा तांता(विडियो)

किस दिन होती है किस मां के स्वरूप की आराधना
गुप्त नवरात्रि में खास साधक ही साधना करते हैं और वो अपनी साधना भी गुप्त रखते हैं, ताकि वो माता को जल्दी प्रसन्न कर सकें. दूसरे नवरात्र के भांति ही गुप्त नवरात्रि में पहले दिन शैल पुत्री, दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चंद्रघंटा, चौथे दिन कूष्माण्डा, पांचवें दिन स्कंदमाता, छठे दिन कात्यायनी, सातवें दिन कालरात्रि, आठवें दिन महागौरी, नौवें दिन सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है.

इस विधि से करें गुप्त नवरात्रि पूजा
इस व्रत में मां दुर्गा की पूजा देर रात में करनी चाहिए. इसके बाद मूर्ति स्थापना के बाद मां दुर्गा को लाल सिंदूर और लाल चुनारी के साथ-साथ नारियल, केले, सेब, तिल के लड्डू, बताशे चढ़ाए जाते हैं. माता के चरणों पर लाल गुलाब के फूल भी अर्पित करने के बाद गुप्त नवरात्रि के दौरान सरसों के तेल से ही दीपक जलाएं और साथ ही 'ॐ दुं दुर्गायै नमः' का जाप करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details