सोलन: हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और वर्तमान में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने युवा कृषकों का आह्वान करते हुए कहा कि वह हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक गांव को प्राकृतिक खेती का एक ऐसा मॉडल बनाएं जो पूरे देश के लिए आदर्श बने. आचार्य देवव्रत सोलन जिले के बड़ोग में राज्य स्तरीय प्राकृतिक खेती युवा किसान कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.
आचार्य देवव्रत ने कहा कि हिमाचल सरकार के सहयोग से उन्होंने प्रदेश में किसान बागवानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया था, उसका लाभ अब सभी को हो रहा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को पूरे देश में सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के आदर्श के रूप में जाना जाता है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के प्रकृति ने अतुलनीय पर्यावरण प्रदान किया है, यहां किसानों को सब्जी फल तथा तिलहन के उत्पादन की ओर ध्यान देना चाहिए.