सोलन:हिमाचल प्रदेश में इन दिनों सेब सीजन चल रहा है. ऐसे में बाहरी राज्यों से आढ़तियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है, लेकिन सेब मंडी सोलन से बाहरी राज्य का एक व्यापारी 12 आढ़तियों से 1.08 करोड़ रुपए के सेब खरीदकर फरार हो गया. व्यापारी ने आढ़तियों को एक भी पैसा नहीं दिया और अब गायब है. (Gujarat businessman absconding with apples)
सूरत का व्यापारी फरार:एएसपी सोलन अजय राणा ने बताया कि रूपलाल निवासी बाईपास कथेड़ सोलन ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह सेब मंडी सोलन में 33 नंबर दुकान का आढ़ती है. पिछले 2 माह से सूरत का एक व्यापारी ऐजे बबलू (अब्दुल्ला अहमद) के नाम से सेब का कारोबार कर रहा था. उसने अपना परिचय सूरत के बलिया का बताया था. (solan apple market)
पुलिस ने टीमें गठित की :रूपलाल ने बताया कि व्यापारी ने मंडी में करीब 12 आढ़तियों से पिछले कई दिनों में 1.08 करोड़ का सेब बिना पैसे चुकता किए खरीदा.अब जब सेब सीजन खत्म होने वाला तो वह गायब हो गया. उससे संपर्क भी नहीं हो पा रहा है. एएसपी ने बताया कि फरार व्यापारी की तलाश के लिए टीमें गठित की जा रही, जिन्हें बाहरी राज्यों में तलाशी के लिए भेजा जाएगा.(Surat businessman absconding with apples )
बागवानों को पैसा देने में दिक्कत:जानकारी के अनुसार खुद को सूरत के बलिया का बताने वाला व्यापारी शुरुआत में तो खरीदे गए सेब के पैसे देता रहा. बाद में आरोपी ने सेब बिना रुपया दिए ही खरीदा. आढ़तियों को अब बागवानों से खरीदे गए सेब की राशि देना मुश्किल हो गया है. पीड़ित आढ़तियों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.(FIR on Surat businessman in Solan)