सोलन: एक छात्र अपने भविष्य को लेकर कितना सजग है इसका जीता जागता सुबूत सोमवार को नालागढ़ में देखने को मिला है. यहां अमित कुमार नाम के युवा ने पहले विवाह की रस्में निभाईं और उसके तुरंत बाद अपनी बीएड की परीक्षा देने सेहरा लगा कर किशनपुरा स्थित बीएड कॉलेज परीक्षा केंद्र पहुंच गए.
सेहरा बांधकर परीक्षा केंद्र पहुंचे अमित, बीएड की परीक्षा देने के बाद शादी में हुए शामिल - Amit kumar
दुल्हा अमित कुमार पहले विवाह बंधन में बंधने के बाद ही अपनी बीएड की परीक्षा देने सेहरा लगा कर किशनपुरा स्थित बीएड कॉलेज परीक्षा केंद्र पहुंच गए. अमित कुमार नैना देवी क्षेत्र के रहने वाले हैं और चंडीगढ़ से बीएड कर रहे है. उनका परीक्षा केंद्र अर्की में था लेकिन विश्वविद्यालय के कुलपति से विशेष अनुमति के बाद उन्होंने एक पेपर किशनपुरा स्थित कॉलेज में दी है.
अमित कुमार परीक्षा देने के बाद फिर विवाह में शामिल हो गए. अमित कुमार नैना देवी क्षेत्र के रहने वाले हैं और चंडीगढ़ से बीएड कर रहे है. उनका परीक्षा केंद्र अर्की में था लेकिन अमित ने विश्वविद्यालय के कुलपति से विशेष अनुमति लेकर उसने परीक्षा बीएड कॉलेज किशनपुरा में दी है. अमित कुमार को पता था कि वह बारात लेकर वह नालागढ़ जाएंगे और वहां पर बीएड कॉलेज में परीक्षा देगे.
अमित कुमार ने बीएड के चौथे समेस्टर की परीक्षा दी है. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. शेर सिंह ने बताया कि अमित कुमार का परीक्षा केंद्र अर्की था लेकिन वह विशेष अनुमति पत्र उनके कॉलेज लेकर आए थे. जिस पर उन्हें कॉलेज में परीक्षा देने की अनुमति दी गई. दूल्हे के वेश में छात्र अमित 2 बजे कॉलेज पहुंचे और अपनी परीक्षा देने के बाद वापस अपनी शादी समारोह में शामिल हो गए.