सोलन:शहर के साथ लगती ग्राम पंचायत बसाल (Gram Panchayat Basal) के लोग सोमवार को उपायुक्त सोलन से मिले और उन्हें एक ज्ञापन भी (Basal People meet DC Solan) सौंपा. इस दौरान ग्रामीणों ने उपायुक्त के समक्ष क्षेत्र में हो रही खनन गतिविधियों से उन्हें हो रहे नुकसान के बारे में जानकारी दी. उन्होंने उपायुक्त सोलन से इस पर रोक लगाने की मांग की. ग्रामीण अभिलाष ने बताया कि बसाल के एक गांव में इन दिनों खनन कार्य चल रहा है जिसके लिए विभाग ने परमिशन दी हुई है, लेकिन इस खनन से ग्रामीणों की घासनियो को काफी नुकसान पहुंच रहा है.
ग्राम पंचायत बसाल में खनन गतिविधियों से घासनियों को पहुंच रहा नुकसान, ग्रामीणों ने प्रशासन से की ये मांग - solan news in hindi
सोलन शहर के साथ लगती ग्राम पंचायत बसाल (Gram Panchayat Basal) के लोग सोमवार को उपायुक्त सोलन से मिले और उन्हें एक ज्ञापन भी (Basal People meet DC Solan) सौंपा. इस दौरान ग्रामीणों ने उपायुक्त के समक्ष क्षेत्र में हो रही खनन गतिविधियों से उन्हें हो रहे नुकसान के बारे में जानकारी दी. ग्रामीणों ने कहा यदि इस पर जल्द रोक नहीं लगाई गई तो भविष्य और भी समस्याओं से स्थानीय लोगों को दो-चार होना पड़ेगा.
अभिलाष ने कहा कि बरसात के दिनों में घासनियो को नुकसान होने का डर इस खनन से पैदा हो जाता है. वहीं रास्तों में दरार आने का भी डर बना रहता (grass damaging due mining in basal) है. ऐसे में ग्रामीण चाहते हैं कि संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर मुआयना करें और संभव हल निकालकर इस परेशानी से छुटकारा दिलाएं. उन्होंने कहा शहर के साथ हो रहे इस खनन से ग्राम पंचायत बसाल के करीब 2-3 गांव के लोगों की जमीनों व रास्तों को नुकसान हो हुआ है.
वहीं जब इस बारे में माइनिंग ऑफिसर सोलन दिनेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग को इस संबंध में आदेश दिए गए हैं कि मौके पर जाकर निशानदेही कर रिपोर्ट दी जाए. उन्होंने कहा कि दो या तीन दिनों में रिपोर्ट आ जाएगी. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.