सोलन:एकदिवसीय दौरे पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर सोलन पहुंचे. जहां उन्होंने भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (जूलोजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया) सपरून में राष्ट्रीय हिमालयन जीव भंडार एवं संग्रहालय का लोकापर्ण किया. इस दौरान (Zoological Survey Of India Museum) राज्यपाल ने विशेषज्ञों से जानकारी भी प्राप्त की, कि कौन से जीव यहां पर रखे गए हैं और किस तरह से लोग इसके बारे में जानकारी हासिल करेंगे.
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) कहा कि इस तरह का संग्रहालय खुलना एक बहुत सुंदर कल्पना है. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से अनेकों वर्षों की धरोहर और परंपरा को संजोए रखा गया है. उन्होंने कहा कि भारतीय प्राणी सर्वेक्षण के अधिकारियों द्वारा ये प्रयास किया जा रहा है कि ये प्राचीन परंपरा और धरोहर लोगों के सामने आ सके. उन्होंने कहा कि इस हिमालयन जीव भंडार और संग्रहालय के माध्यम से लोगों को जानकारी हासिल होगी और जनजागरण आएगा.