हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Governor visit to Solan: राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने ZSI सोलन में राष्ट्रीय हिमालयन जीव भंडार एवं संग्रहालय का किया लोकार्पण

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर सोलन पहुंचे. जहां उन्होंने भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (जूलोजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया) सपरून में राष्ट्रीय हिमालयन जीव भंडार एवं संग्रहालय का लोकापर्ण किया. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि इस तरह का संग्रहालय खुलना एक बहुत सुंदर कल्पना है. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से अनेकों वर्षों की धरोहर और परंपरा को संजोए रखा गया है.

Governor visit to Solan
राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर

By

Published : May 28, 2022, 4:17 PM IST

सोलन:एकदिवसीय दौरे पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर सोलन पहुंचे. जहां उन्होंने भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (जूलोजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया) सपरून में राष्ट्रीय हिमालयन जीव भंडार एवं संग्रहालय का लोकापर्ण किया. इस दौरान (Zoological Survey Of India Museum) राज्यपाल ने विशेषज्ञों से जानकारी भी प्राप्त की, कि कौन से जीव यहां पर रखे गए हैं और किस तरह से लोग इसके बारे में जानकारी हासिल करेंगे.

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) कहा कि इस तरह का संग्रहालय खुलना एक बहुत सुंदर कल्पना है. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से अनेकों वर्षों की धरोहर और परंपरा को संजोए रखा गया है. उन्होंने कहा कि भारतीय प्राणी सर्वेक्षण के अधिकारियों द्वारा ये प्रयास किया जा रहा है कि ये प्राचीन परंपरा और धरोहर लोगों के सामने आ सके. उन्होंने कहा कि इस हिमालयन जीव भंडार और संग्रहालय के माध्यम से लोगों को जानकारी हासिल होगी और जनजागरण आएगा.

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि यहां से जानकारी हासिल करने के बाद लोग अपने आस-पास के जंगलों में जैविक विविधता को संजोए रखने में विश्वास जताकर आगे आएंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीय प्राणी सर्वेक्षण इन प्राचीन धरोहरों को संजोए रखने के लिए कार्य कर रहा है ,ऐसे में हर नागरिक का फर्ज बनता है कि वे इस पर विचार कर इसे संजोए रखने के लिए प्रयास करें.

ये भी पढ़ें:सोलन में राज्यपाल की पाठशाला, विद्यार्थियों से बोले: आगे बढ़ना है तो पढ़ने की आदत डालें

ABOUT THE AUTHOR

...view details