सोलन:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना की ओर से तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया(Governor Arlekar visit to Solan)गया. नौणी विश्वविद्यालय में प्राकृतिक खेती से परिवार समृद्धि विषय को लेकर आयोजित इस प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में प्रदेश भर की 721 उत्कृष्ट महिला किसान और 82 खंड तकनीकी प्रबंधक और सहायक तकनीकी प्रबंधकों ने भाग लिया.
तीन दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिन वीरवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने महिला किसानों के साथ संवाद किया. इस दौरान महिला किसान प्राकृतिक खेती पर अपने अनुभवों को उनके साथ साझा करते हुए दिखी. इस दौरान राज्यपाल किसानों को प्राकृतिक खेती से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में आज देश भर में पहाड़ की महिलाएं लोगों के लिए एक प्रेरणा बन रही.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भी हर बार हिमाचल प्रदेश की तारीफ करते है,उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में आज हिमाचल अग्रणी राज्य बनकर उभरा है.उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का सपना है कि किसानों की आय दोगुना हो इसके लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है.
राज्यपाल ने कहा कि वह जब भी पीएम मोदी से मिलते तो वह राजनीतिक बातों को छोड़कर हिमाचल प्रदेश में किस तरह से प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा, इसका इसके बारे में पूछते है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता की ओर से उन्होंने पीएम मोदी से एक वादा किया है कि आने वाले समय में दोगुने किसान प्राकृतिक खेती से जोड़ेंगे.राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल के प्राकृतिक खेती के मॉडल को गोवा में भी लागू करने के लिए भी कार्य कर रहे. उन्होंने कहा कि आज कोई भी पर्यटक या अधिकारी या कोई नेता हिमाचल आता है तो उन्हें प्राकृतिक खेती के बारे में बताया जाता है.
ये भी पढ़ें :कुल्लू में साहसिक गतिविधियां बंद होने से 10 हजार से ज्यादा युवा बेरोजगार, कांग्रेस ने इसे शुरू करने की उठाई मांग