हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

महिला बहुतकनीकी संस्थान का राज्यपाल ने किया दौरा, छात्राओं को दिया स्वच्छता का संदेश - हिमाचल प्रदेश गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय

कंडाघाट महिला बहुतकनीकी संस्थान का राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने दौरा किया. इस दौरान राज्यपाल ने छात्राओं से मुलाकात कर उन्हें सफलता का मूलमंत्र देते हुए बापू के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित भी किया.

Governor visited Women's Polytechnic Institute Kandaghat

By

Published : Oct 23, 2019, 8:42 PM IST

सोलन: कंडाघाट में स्थित महिला बहुतकनीकी संस्थान का बुधवार को प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान राज्यपाल ने तकनीकी संस्थान के विभिन्न विभागों का दौरा कर छात्राओं से विभिन्न मुद्दों पर बात-चीत की.

छात्राओं से बातचीत के दौरान राज्यपाल ने उन्हें महात्मा गांधी के बताए गए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया और उनकी जीवनी पढ़ने के लिए भी सुझाव दिया. राज्यपाल ने छात्राओं को स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने या तन से स्वच्छ रहने से कुछ नहीं होता, बल्कि साथ में मन को भी स्वच्छ रखना अति आवश्यक है. क्योंकि जिसका मन साफ होता है. वही जीवन में सफलता की ऊंचाइयां छूता है.

वीडियो.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण अनुशासन है जो विद्यार्थी अनुशासन में रहना सीख जाता है सफलता उसके हमेशा कदम चूमती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details