सोलन: शुक्रवार को सोलन शहर के जवाहर पार्क के समीप शरारती तत्वों ने पार्क की कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. जिसके कारण लोगों में भारी रोष देखा जा रहा है. गौरतलब है कि जवाहर पार्क के समीप इस तरह की पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया जा चुका है. पूर्व पार्षद भरत साहनी ने इस घटना की शिकायत पुलिस में की है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह भी किया है.
आप को बता दें कि इस क्षेत्र में पार्किग की भारी समस्या है. जिसके चलते क्षेत्रवासी सड़क पर ही गाड़ियां खड़ी करने को मजबूर है. लेकिन अब वह बेहद परेशान है क्योंकि सड़क पर वाहनों (Glasses of vehicles broken in Solan) को पार्क करना सुरक्षित नहीं है. वार्ड नंबर 6 के पूर्व पार्षद भरत साहनी और क्षेत्र वासियों का मानना है कि जवाहर पार्क नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है और यही नशेड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिन पर नकेल कसने की आवश्यकता है.