हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बद्दीः गद्दी समुदाय संगठन ने लगाया रक्तदान शिविर, 102 लोगों ने किया रक्तदान - बद्दी में रक्तदान शिविर

रविवार को बद्दी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. रक्तदान करने वाले लोगों को डॉ. जनकराज ने सम्मनित भी किया और लोगों से समय समय पर रक्तदान करने का आग्रह भी किया. इस दौरान सौ से ज्यादा यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया है.

gaddi-community-organized-blood-donation-camp-in-baddi-of-solan
फोटो.

By

Published : Feb 1, 2021, 7:37 AM IST

बद्दीःगद्दी समुदाय संगठन ने रविवार को बद्दी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. रक्तदान शिविर का शुभारंभ आईजीएमसी अस्पताल के एमएस डॉ. जनकराज ने किया. इस दौरान रक्तदान शिविर में सौ से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया.

रक्तदान करने वाले लोगों को डॉ. जनकराज ने सम्मनित भी किया और लोगों से समय समय पर रक्तदान करने का आग्रह भी किया. इस दौरान डॉ. जनकराज ने संगठन को अपनी तरफ से 11 हजार का अनुदान भी दिया.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, डॉ. जनकराज ने कहा कि बद्दी बरोटीवाला में गद्दी समुदाय की ओर से समाजिक कार्य किये जा रहे हैं और कोविड के दौरान समुदाय ने जरूरतमंदों को राशन मुहैया करवाया है. इसके अलावा आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. रक्तदान अन्य दान से कही बढ़ कर है.

रक्तदान करने के लिए लोगों किया प्रेरित

एमएस जनकराज ने कहा कि रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है और रक्तदान करने से कोई नुकसान नहीं होता है. इससे कोई कमजोरी नहीं होती है. शरीर में हर समय रक्त बनता रहता है. उन्होंने कहा कि 18 साल से लेकर 60 वर्ष तक के आयु के व्यक्ति हर तीसरे महीने रक्तदान कर सकते है. उन्होंने गद्दी समुदाय संगठन को इस कार्य के लिए बधाई भी दी.

सौ से ज्यादा यूनिट रक्तदान

वहीं, बद्दी बरोटीवाला गद्दी समुदाय संगठन के उपाध्यक्ष मनु शर्मा ने कहा कि संगठन समय-समय पर समाजिक काम करता है और आज यहां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें रोटरी की टीम यहां आई है और सौ से ज्यादा यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया है.

ये भी पढ़ेंःबजट 2021-22 : शिमला के व्यापारियों को सरकार से बजट में राहत की उम्मीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details