सोलन: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्र जहां बर्फ की चादर से ढक गए है, वहीं दूसरी ओर अब मैदानी इलाकों में भी बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है. सोलन शहर में शुक्रवार सुबह से ही बर्फबारी का दौर (FRESH SNOWFALL IN SOLAN ) जारी है. ऐसे में तापमान में भी काफी गिरावट आई है. जिले में जनजीवन भी पूरी तरह से प्रभावित हुआ है, हालांकि वीरवार को जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों पर्यटन नगरी चायल, करोल पर्वत, कसौली में हिमपात देखने को मिला था, लेकिन आज शुक्रवार सुबह से ही सोलन शहर में भी और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार भी आगामी दो दिनों तक भारी बारिश और बर्फबारी (snowfall in himachal pradesh) को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिला प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि विजिबिलिटी कम होने के चलते वाहन सतर्कता से चलाएं. अधिक बारिश और बर्फबारी होने पर घरों से बाहर ना निकले. जिला प्रशासन द्वारा फोरलेन कंपनी को भी उचित प्रबंध करने के लिए निर्देश दिए गए हैं, ताकि यदि किसी कारणवश एनएच पर लैंडस्लाइड होता है, तो उसे तुरंत प्रभाव से खोल दिया जाए.
फसलों के लिए बर्फबारी फायदेमंद: बर्फबारी होने से प्रदेश के साथ-साथ सोलन में भी ठंड बढ़ चुकी है, लेकिन सोलन शहर के लोगों के साथ-साथ किसानों के लिए बर्फबारी खास मानी जा रही है. रबी फसलों की अगर बात की जाए तो गेहूं, मटर जैसी फसलों के लिए यह बर्फबारी काफी हद तक फायदेमंद मानी जा रही है.