हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, पारा लुढ़कने से जनजीवन अस्त-व्यस्त

सोलन में शुक्रवार सुबह से ही बर्फबारी का दौर जारी (FRESH SNOWFALL IN SOLAN ) है. ऐसे में तापमान में भी काफी गिरावट आई है. जिले के कुछ क्षेत्रों में सड़कें बंद (Roads closed in solan) हो चुकी है, तो कहीं बिजली और पानी की सप्लाई ठप पड़ी है.

FRESH SNOWFALL IN SOLAN
सोलन में बर्फबारी

By

Published : Feb 4, 2022, 12:09 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्र जहां बर्फ की चादर से ढक गए है, वहीं दूसरी ओर अब मैदानी इलाकों में भी बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है. सोलन शहर में शुक्रवार सुबह से ही बर्फबारी का दौर (FRESH SNOWFALL IN SOLAN ) जारी है. ऐसे में तापमान में भी काफी गिरावट आई है. जिले में जनजीवन भी पूरी तरह से प्रभावित हुआ है, हालांकि वीरवार को जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों पर्यटन नगरी चायल, करोल पर्वत, कसौली में हिमपात देखने को मिला था, लेकिन आज शुक्रवार सुबह से ही सोलन शहर में भी और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार भी आगामी दो दिनों तक भारी बारिश और बर्फबारी (snowfall in himachal pradesh) को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिला प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि विजिबिलिटी कम होने के चलते वाहन सतर्कता से चलाएं. अधिक बारिश और बर्फबारी होने पर घरों से बाहर ना निकले. जिला प्रशासन द्वारा फोरलेन कंपनी को भी उचित प्रबंध करने के लिए निर्देश दिए गए हैं, ताकि यदि किसी कारणवश एनएच पर लैंडस्लाइड होता है, तो उसे तुरंत प्रभाव से खोल दिया जाए.

सोलन में बर्फबारी

फसलों के लिए बर्फबारी फायदेमंद: बर्फबारी होने से प्रदेश के साथ-साथ सोलन में भी ठंड बढ़ चुकी है, लेकिन सोलन शहर के लोगों के साथ-साथ किसानों के लिए बर्फबारी खास मानी जा रही है. रबी फसलों की अगर बात की जाए तो गेहूं, मटर जैसी फसलों के लिए यह बर्फबारी काफी हद तक फायदेमंद मानी जा रही है.

बता दें कि पर्यटन नगरी चायल में सवा फुट तक बर्फबारी हो चुकी है. वहीं, कसौली, सोलन बड़ोग और करोल पर्वत में अभी भी बर्फबारी का दौर जारी है. अधिक बर्फबारी होने से चायल के अधिकतर हिस्से में विद्युत आपूर्ति और सड़क संपर्क मार्ग भी बंद हो चुके है.

ये सड़क संपर्क मार्ग बंद:बर्फबारी से चायल शिमला बाया कुफरी, चायल कंडाघाट सड़क महोग से चायल के बीच (Roads closed in solan), चायल गौड़ा, चायल झाजा, सड़क और इससे संबद्ध कई संपर्क सड़कें आवाजाही के लिए बंद रही, कई जगहों पर बिजली-पानी की सेवा प्रभावित (Electricity problem in solan) रही, शीतलहर के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर है. ठंड से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़ों, आग और हीटर जैसे साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में बर्फबारी बनी परेशानी का सबब, मरीज को पालकी पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details