सोलन: लॉकडाउन के चलते इन दिनों बच्चे ऑनलाइन ही शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. बच्चों के हाथ में फोन रहता है तो वे ऑनलाइन गेम भी खेल लेते हैं. ऐसे ही ऑनलाइन गेम पबजी (PUBG) खेलना एक बच्चे को महंगा पड़ गया.
बच्चे को पबजी के चक्कर में अपनी मां के बैंक खाते से करीब डेढ़ लाख रुपये कुछ लोगों को ट्रांसफर करने पड़े. इस मामले की भनक जब माता-पिता को लगी तो वे हैरान रह गए. बच्चे ने बताया कि उसे फोन पर धमकाया गया कि यदि उसने पैसे नहीं दिए तो फोन करने वाला शख्स बच्चे के माता-पिता को मार देगा.
इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी. अब यह मामला सोलन पुलिस के पास पहुंचा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि कर बताया कि मामले में जांच की जा रही है.