हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

फर्जी डिग्री मामला: राणा की याचिका रद्द, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी - Manav Bharti university solan

हिमाचल में फर्जी डिग्री बनाने और बेचने को लेकर विवादों में घिरी मानव भारती यूनिवर्सिटी के मालिक और फर्जी डिग्री मामले के मुख्य आरोपी राजकुमार राणा की याचिका शुक्रवार को अदालत ने खारिज कर दी है.

Manav Bharti university solan
राणा की रद्द हुई याचिका, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

By

Published : Mar 20, 2020, 7:47 PM IST

सोलनः देवभूमि हिमाचल में फर्जी डिग्री बनाने और बेचने को लेकर विवादों में घिरी मानव भारती यूनिवर्सिटी के मालिक और फर्जी डिग्री मामले के मुख्य आरोपी राजकुमार राणा की याचिका शुक्रवार को अदालत ने खारिज कर दी है.

वहीं, याचिका खारिज होने के बाद पुलिस की टीम भी राणा के तलाश में जुट चुकी है. मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन डॉ शिव कुमार शर्मा ने बताया कि फर्जी डिग्री मामले में मानव भारती यूनिवर्सिटी के मालिक राजकुमार राणा ने अदालत में याचिका दाखिल की थी जो कि अदालत ने खारिज कर दी है.

वीडियो रिपोर्ट

उन्होने बताया कि अब तक पूरे मामले में तीन गिरफ्तारी हो चुकी है. जिसमें यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा की राजकुमार राणा की छानबीन लगातार सोलन पुलिस और एसआईटी कर रही हैं और जल्द ही राजकुमार राणा गिरफ्तार हो सकते हैं.

उन्होंने बताया कि एसआइटी लगातार राणा की तलाश कर रही है. वहीं,पुलिस के हाथों फर्जी डिग्री मामले को लेकर कुछ अहम सबूत भी लगे है. उन्होंने बताया कि एसआईटी लगातार मानव भारती और माधव यूनिवर्सिटी में छानबीन कर तथ्यों को खंगाल रही है.

उन्होंने कहा कि अभी तक की गई जांच में बहुत से खुलासे हुए हैं, जिसको लेकर प्रदेश और अन्य राज्यों में छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःकोरोना वायरस: BJP ने स्थगित की सभी बैठकें, प्रदेश अध्यक्ष बिंदल ने कार्यकर्ताओं को दिए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details