सोलनः देवभूमि हिमाचल में फर्जी डिग्री बनाने और बेचने को लेकर विवादों में घिरी मानव भारती यूनिवर्सिटी के मालिक और फर्जी डिग्री मामले के मुख्य आरोपी राजकुमार राणा की याचिका शुक्रवार को अदालत ने खारिज कर दी है.
वहीं, याचिका खारिज होने के बाद पुलिस की टीम भी राणा के तलाश में जुट चुकी है. मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन डॉ शिव कुमार शर्मा ने बताया कि फर्जी डिग्री मामले में मानव भारती यूनिवर्सिटी के मालिक राजकुमार राणा ने अदालत में याचिका दाखिल की थी जो कि अदालत ने खारिज कर दी है.
उन्होने बताया कि अब तक पूरे मामले में तीन गिरफ्तारी हो चुकी है. जिसमें यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा की राजकुमार राणा की छानबीन लगातार सोलन पुलिस और एसआईटी कर रही हैं और जल्द ही राजकुमार राणा गिरफ्तार हो सकते हैं.