हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लॉकडाउन: ट्रक चालकों को अब नहीं होगी खाने-पीने की दिक्कत, NH-5 पर 24 घंटे खुले रहेंगे चार ढाबे - ADS Vivek chandal solan

अन्य राज्यों से खाद्य सामग्री लेकर हिमाचल आ रहे ट्रक चालकों को अब खाने-पीने की समस्या नहीं होगी. प्रशासन ने ट्रक चालकों की समस्या पर नेशनल हाईवे-5 पर चार ढाबे खोलने के आदेश जारी किए हैं.

four dhaba on national highway will be open 24 hours
NH-5 पर 24 घंटे खुले रहेंगे चार ढाबे

By

Published : Mar 31, 2020, 8:36 PM IST

सोलन: देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन किया है. वहीं, हिमाचल सरकार ने प्रदेश में कर्फ्यू लगाया है. इस दौरान माल की सप्लाई ला रहे ट्रक चालकों को खाने-पीने की समस्या हो रही है. ट्रक चालकों की समस्या को देखते हुए सोलन प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है.

अन्य राज्यों से खाद्य सामग्री लेकर हिमाचल आ रहे ट्रक चालकों को अब खाने-पीने की समस्या नहीं होगी. प्रशासन ने ट्रक चालकों की समस्या पर नेशनल हाईवे-5 पर चार ढाबे खोलने के आदेश जारी किए हैं. सोलन जिला प्रशासन ने हाईवे पर चार ढाबों को खोलने की अनुमति दी है. यह ढाबे 24 घंटे खुले रहेंगे.

बता दें कि लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते ट्रक चालकों को खाने-पीने की दिक्कत हो रही थी. ऐसे में सोलन प्रशासन ने ट्रक चालकों को राहत प्रदान की है. एडीसी विवेक चंदेल ने बताया कि इस दौरान ढाबा मालिकों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखने को भी कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details