सोलन: जिला सोलन में भाजपा के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कांग्रेस विधायक धनीराम शाण्डिल पर पलट वार करते हुए उन पर कई तीखे प्रहार किए हैं. पवन गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस विधायक पूर्व में मंत्री रह चुके हैं और अपने कार्यकाल में वह सोलन के लोगों के लिए कोई काम नहीं कर सकें.
पवन गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस विधायक धनीराम शाण्डिल सोलन की लोगों को भ्रमित करने के लिए भाजपा पर कीचड़ उछालने का प्रयास कर रहे हैं. पवन गुप्ता ने धनीराम शाण्डिल को घेरते हुए कहा कि वह सोलन को नगर निगम बनाने के लिए कह रहे हैं लेकिन जब वह मंत्री थे और नगर परिषद में भी कांग्रेस का अध्यक्ष था तब उन्होंने नगर निगम नहीं बनाया.