हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कसौली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक चमनलाल गाचली का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर - चमनलाल गाचली का निधन

पूर्व विधायक चमनलाल गाचली का निधन हो गया. चमनलाल गाचली 1977 से 1982 तक जनता पार्टी से विधायक रहे. उन्होंने कसौली विधानसभा क्षेत्र के मूलभूत (former mla of kasauli chamanlal gachli) मुद्दों को लेकर विधानसभा पटल व सरकार के समक्ष आवाज बुलंद की थी.

i chamanlal gachli passed away
पूर्व विधायक चमनलाल गाचली का निधन

By

Published : Feb 13, 2022, 1:25 PM IST

सोलन: कसौली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक चमनलाल गाचली का (chamanlal gachli passed away) परवाणू में रविवार सुबह निधन हो गया. उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है.

चमनलाल गाचली 1977 से 1982 तक जनता पार्टी से विधायक रहे. हिमाचल विकास कांग्रेस के महासचिव भी रहे. प्रो. प्रेम कुमार धूमल की भाजपा सरकार में एससी/एसटी निगम के चेयरमैन भी रह चुके हैं. उस दौरान वह मुख्य संसदीय सचिव भी रहे. राम बाग श्‍मशानघाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बतौर विधायक तो उन्हें कसौली का नेतृत्व करने का एक ही बार मौका मिला, लेकिन अपने उस कार्यकाल में उन्होंने कसौली विधानसभा क्षेत्र के मूलभूत (former mla of kasauli chamanlal gachli) मुद्दों को लेकर विधानसभा पटल व सरकार के समक्ष आवाज बुलंद की थी.

ये भी पढ़ें: शहीद अंकेश की पार्थिव देह पहुंची पैतृक गांव, पिता ने पगड़ी और कोट पहन कर दी बेटे को अंतिम विदाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details