हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बद्दी: पूर्व विधायक ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कोरोना संक्रमितों को बांटे मास्क और सैनिटाइजर - सोलन कांग्रेस न्यूज

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी राम कुमार ने राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर बद्दी अस्पताल में मरीजों को सैनिटाइजर और अन्य जरूरी सामान वितरित किए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत में वैक्सीन की कमी होने के बावजूद भी दूसरे देशों में वैक्सीन सप्लाई हो रही है, जिस पर रोक लगनी चाहिए.

फोटो.
फोटो.

By

Published : May 21, 2021, 8:54 PM IST

सोलनः दून के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी राम कुमार ने राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को बद्दी अस्पताल में रोगियों को सैनिटाइजर बांटे.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोरोना महामारी के दौरान सरकार के साथ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर संभव कोरोना मरीजों की सहायता के लिए तत्पर है. उन्होंने कहा कि बद्दी अस्पताल को एक रोगी वाहन दिया है. इसके अलावा जल्द ही वह दून के पहाड़ी क्षेत्र को भी एक वाहन देने जा रहे हैं.

वहीं, बद्दी में उन्होंने पांच हजार वर्ग मीटर का एक हॉल तैयार करके प्रशासन को दिया है कि वह जब चाहें उसमें कोरोना संक्रमित मरीजों को रख सकते हैं. संक्रमितों के लिए व्यवस्था में कोई कमी नहीं रखी जाएगी.

कोरोना संक्रमित लोगों को दी जा रही दवाइयों की किट

इसके अलावा उन्होंने कोविड रोगियों के लिए दवाइयों की किट तैयार की है और जो भी रोगी उनके संपर्क में आता है उन्हें यह उपलब्ध करावाई जाती है. उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामियों के चलते लोग बिना उपचार के मर रहे हैं. बद्दी में वेंटिलेटर होने के बावजूद भी सरकार इन्हें इंस्टॉल नहीं करा पाई और लोग बिना वेंटिलेटर के मर रहे हैं.

दूसरे देशों में वैक्सीन सप्लाई पर लगे रोक

इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत में वैक्सीन की कमी होने के बावजूद भी दूसरे देशों में वैक्सीन सप्लाई हो रही है, जिस पर रोक लगनी चाहिए. इस दौरान उनके साथ इंटक के बीबीएन अध्यक्ष संजीव कौंडल भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में एक दिन में 65 लोगों की कोरोना से मौत, 4257 संक्रमित हुए स्वस्थ

ABOUT THE AUTHOR

...view details