हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

देश की आर्थिक स्थिति नाजुक, सरकार को ध्यान देने की जरूरत: सलमान खुर्शीद - एक दिवसीय दौरे पर सोलन पहुंचे

पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने अर्थव्यवस्था पर केंद्र सरकार को घेरा है. कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति नाजुक है.

former minister salman khurshid targets central government on economy
पूर्व विदेश मंत्री सलमा देश की आर्थिक स्थिति नाजुक खुर्शीद

By

Published : Feb 16, 2020, 7:37 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 7:56 PM IST

सोलनः एक दिवसीय दौरे पर सोलन पहुंचे पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने अर्थव्यवस्था पर केंद्र सरकार को घेरा है. कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति नाजुक है. देश की आर्थिक स्थिति इन दिनों अच्छी नहीं है, सरकार को ध्यान देने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि कई विद्वान कह भी चुके हैं कि देश की आर्थिक स्थिति बहुत ही नाजुक है. चिदंबरम, मनमोहन सिंह और रघुराम राजन जैसे अर्थशास्त्री भी इस बारे में सरकार को बता चुके हैं लेकिन सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है.

उन्होंने कहा कि सरकार के साथ भी बहुत से अर्थशास्त्री कार्य कर रहे हैं. सभी की बातों को सुनकर सरकार को आर्थिक स्थिति पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब भी समाज में इस तरह की परिस्थितियां आती है तो सभी को साथ आना चाहिए और सभी की बातों को ध्यान में रखते हुए कार्य करना चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि पार्टी की राजनीतिक व्यवस्था को शिक्षा और आर्थिक क्षेत्र में कभी भी बीच में नहीं लाना चाहिए. देश हित में कार्य करने के लिए सभी को साथ मिलकर आगे आना होगा और राजनीतिक व्यवस्था को छोड़कर कार्य करना ही देश को आगे ले जाने में कार्य करेगा.

ये भी पढ़ेःछात्रा से छेड़छाड़ मामले में आरोपी टीचर ने HC का दरवाजा खटखटाया, 19 फरवरी को होगी सुनवाई

Last Updated : Feb 16, 2020, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details