सोलन: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र अर्की में सोडियम हाइपोक्लोराइड और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के लिए विधायक निधि से 6 लाख की राशि प्रदान की है. वीरभद्र सिंह ने कहा है कि यह राशि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना महामारी से निपटने व सुरक्षा उपायों के लिए दी है.
वीरभद्र सिंह ने अर्की उपमंडल अधिकारी से इस क्षेत्र में किसी भी समस्या के लिए उनसे तुरंत संपर्क करने को कहा है. उन्होंने कर्फ्यू के दौरान जरूरी खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करने को भी कहा है. उन्होंने प्रदेश के व्यापारी वर्ग का भी आह्वान किया है कि वह देश व प्रदेश भक्ति को सर्वोपरि मानते हुए लोगों की सहायता के लिए आगे आए.