सोलन:लोगों को बाजार में मिल रहे खाद्य पदार्थ बिना किसी मिलावट के उपलब्ध हों, इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार निगरानी रखे हुए है. बाजार में बेहतर किस्म के खाद्य पदार्थ मिलें इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग निरीक्षण कर (Food Safety Department Solan) सैंपल भी भर रहा है. वहीं, सैंपल फेल होने या सब स्टैंडर्ड पाए जाने पर मिलावट करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है. खाद्य सुरक्षा विभाग सोलन के सहायक आयुक्त एलडी ठाकुर ने बताया कि विभाग समय-समय पर जिले में खाद्य पदार्थों के सैंपल लेता है.
खाद्य सुरक्षा विभाग सोलन ने जनवरी-मार्च में लिए 78 सैंपल, 6 मिस्ब्रांड और 8 सब स्टैंडर्ड - solan local news
लोगों के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ न हो इसके खाद्य सुरक्षा विभाग सोलन प्रयासरत है. लोगों को बाजार में बिना मिलावट के गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ मिलें इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग निरीक्षण कर (Food Safety Department Solan Collects Samples) सैंपल भी भर रहा है. वहीं, जिन सैंपल में मिलावट पाई जा रही है उन दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है.
उन्होंने बताया कि इस साल विभाग ने जनवरी, फरवरी और मार्च महीने में 78 सैंपल लिए हैं. जिसमें से 67 सैंपल की रिपोर्ट आई है. 67 सैंपल में 6 सैंपल मिस्ब्रांड और 8 सैंपल सब स्टेंडर्ड पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इन सैंपल में घी, तेल, दूध पनीर, दालों समेत कई अन्य खाद्य पदार्थों के (Food Safety Department Solan Collects Samples) सैंपल लिए जाते हैं. उन्होंने बताया कि अब अप्रैल, मई, जून माह में विभाग ने प्रत्येक एफएसओ को 20 लीगल सैंपल भरने के आदेश दे दिए हैं. वहीं, 12 सर्विलांस सैंपल लेने के लिए कहा है.