हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भारी बारिश के कारण दो टुकड़ों में बंटा फ्लाईओवर, चपेट में आई 2 गाड़ियां - सोलन में फ्लाईओवर टूटा

सोलन के शमलेश में टनल को जाने वाला फ्लाईओवर एक तरफ से गिर गया. इसमें दो गाड़ियां चपेट में आ गईं. एक कार खड़ी थी जबकि एक फ्लाईओवर से गुजर रही थी. वहीं, एक व्यक्ति के घायल होने की भी खबर है. घायल का नाम कमलजीत है और वह सवारी छोड़ने के लिए डेराबस्सी से सोलन आया था.

flyover collapse in solan
कालका शिमला NH पांच पर फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरा

By

Published : Aug 11, 2022, 6:15 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 7:35 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. ऐसे में नुकसान की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. वहीं, शाम के समय सोलन से कुमारहट्टी के बीच बना शमलेच फ्लाईओवर भी बारिश के कारण पूरी तरह से टूट चुका है. जिसके साथ में सड़क किनारे खड़ी दो गाड़ियां भी इसकी जद में आई हैं. वहीं, एक व्यक्ति घायल हुआ है. घायल का नाम कमलजीत है और वह सवारी छोड़ने के लिए डेराबस्सी से सोलन आया था.

फोरलेन निर्माता कंपनी द्वारा बनाए गए इस (flyover collapse in solan) फ्लाईओवर पर सवालिया निशान भी खड़े हो चुके हैं. बता दें कि फ्लाईओवर पर रोजाना गाड़ियों की भीड़ रहती है. ऐसे में बड़ा हादसा होने से टला है. जिस वक्त ये हादसा पेश आया उस वक्त उस जगह पर 2 गाड़ियां खड़ी हुई थी और लोग वहां मौजूद नहीं थे. अगर लोग वहां मौजूद होते तो किसी तरह का जानी माल का नुकसान भी हो सकता था.

वीडियो.

बहरहाल फोरलेन निर्माता कंपनी (Flyover collapsed on Kalka Shimla NH 5) की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं. रोड को बंद कर दिया गया है, लेकिन जिस तरह से फ्लाईओवर क्षतिग्रस्त हुआ है उससे कहीं न कहीं फोरलेन निर्माता कंपनी के काम पर सवालिया निशान खड़े हो चुके हैं, क्योंकि परवाणू से शिमला तक बन रहे फोरलेन निर्माण कार्य पर कई बार सवाल खड़े हुए हैं. बेतरतीब कटिंग और सड़क धंसने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अब देखना होगा कि प्रशासन और सरकार इस पर क्या कदम उठाते हैं.

कालका शिमला NH पांच पर फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरा

वहीं जमीन धंसने के मामले को लेकर तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह बनियाल ने कहा कि अचानक जमीन धंसने से फ्लाईओवर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. वहीं, फ्लाईओवर पर जब यह हादसा हुआ तो दो गाड़ियां खड़ी हुई थी जो कि इस में समा गई हैं. उन्होंने कहा कि इस बारे में एनएचआई को सूचित किया गया है. वहीं, गाड़ी को निकालने का प्रयास किया जा रहा है और रोड को बंद कर दिया गया है.

कालका शिमला NH पांच पर फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरा

दूसरी तरफ स्थानीय लोग नीरज और विभु ने एनएचआई की कार्यप्रणाली पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि लगातार मिट्टी के ढेर पर एनएचआई डंगे लगा रही है जिससे यह हाथ से पेश आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 1 दिन पहले ही इस रोड को बंद किया गया था, लेकिन किसकी परमिशन के बाद इसे खोला गया है यह तो एनएचएआई ही बता सकता है. उन्होंने कहा कि पहले भी इस तरह के हादसे इस जगह पर सामने आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें-मंडी में भारी बारिश का कहर, अब तक 177 करोड़ का नुकसान

Last Updated : Aug 11, 2022, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details