हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में प्रकृति का कहर, घर बने 'तालाब' - बाढ़

नालों में बारिश का पानी आ चुका है और सड़क किनारे नालियां ना बनने के कारण बारिश का पानी उनके घरों में घुस रहा है. विभाग को शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे आज परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

flood in solan

By

Published : Jul 14, 2019, 1:15 PM IST

सोलन: जिला में बीती रात से हो रही बारिश ने एक बार फिर लोगों पर कहर बरपाया है. आलम ये है कि औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के ढांग व ढाड़ी कनियां गांव में बारिश का पानी दो फीट तक घरों में घुस गया है.

पानी घुसने के कारण लोग घरों को छोड़ने के लिए मजबूर हैं. ऐसे में लोगों ने स्थानीय प्रशासन से बारिश के कारण आ रही समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि नालों में बारिश का पानी आ चुका है और सड़क किनारे नालियां ना बनने के कारण बारिश का पानी उनके घरों में घुस रहा है. विभाग को शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे आज परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी देते स्थानीय निवासी

बता दें कि जिला में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियां उफान पर आ गई है, जिससे नदियों का पानी ग्रामीण क्षेत्रों का रुख कर रहा है. साथ ही मौसम विभाग की ओर से क्षेत्र में 15 जुलाई तक भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details