सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के बद्दी व नालागढ़ से 25-30 श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा (Amarnaath Yatra 2022) पर गए हैं. शुक्रवार को अमरनाथ में गुफा समीप अचानक बादल फटने (flash floods at amarnath cave) की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. नालागढ़ व बद्दी से गए श्रद्धालु से हुई बातचीत में पता लगा कि जिस स्थान पर सबसे ज्यादा तबाही और नुकसान हुआ था, उन भंडारों से होकर थोड़े समय पहले ही खाना खाकर निकले थे. जब बालटाल की ओर पहुंचे तो सूचना मिली कि गुफा के समीप बादल फटा है.
नालागढ़ ब्लॉक के बीडीसी मेंबर सुरेंद्र सैनी ने बताया कि वह 15 लोग दर्शन करने के लिए गए. उन्होंने बताया कि, 'अमरनाथ यात्रा में बहुत ही दुखद घटना घटी. हम लोग भी वहीं पर थे. जिन भंडारों को नुकसान पहुंचा है, वहां पर खाना खाकर हम लोग वहां से निकले ही थे.' उन्होंने कहा कि जो लोग बद्दी-नालागढ़ से गए थे, वह सभी सुरक्षित हैं और शिव गौरी सिद्ध सेवा मंडल द्वारा लगाए गए भंडारे में सभी सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि अभी यात्रा बंद कर दी गई है.