हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पर्यटन नगरी चायल में साल 2022 का पहला हिमपात, किसानों और होटल कारोबारियों के खिले चेहरे - हिमाचल में बर्फबारी

हिमाचल में बर्फबारी का दौर जारी है. सोलन जिले के अगर बात की जाए तो जिले की पर्यटन नगरी चायल ने (Fresh snowfall in Chail) बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. किसानों की मानें तो यह बारिश और बर्फबारी फसलों के लिए संजीवनी साबित होगी वहीं, पर्यटन कारोबारी भी बर्फबारी होने से काफी खुश हैं.

Fresh snowfall in Chail
चायल में ताजा बर्फबारी

By

Published : Jan 9, 2022, 1:31 PM IST

Updated : Jan 9, 2022, 2:04 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में बीते कई दिनों से हो रही बारिश और बर्फबारी होने से जहां एक ओर ठंड बढ़ चुकी है, वहीं यह बर्फ किसानों के लिए फायदेमंद मानी जा रही है. प्रदेश के साथ-साथ जिला सोलन के कई क्षेत्रों में भी शनिवार रात से बर्फबारी का दौर जारी है. सोलन जिले के अगर बात की जाए तो जिले की पर्यटन नगरी चायल ने (Fresh snowfall in Chail) बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है.

पर्यटन नगरी चायल में लगातार बर्फबारी होने से (Fresh snowfall in Chail) जहां तापमान में गिरावट आई है, वहीं यह बर्फ और बारिश किसानों के लिए भी लाभकारी मानी जा रही है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद से जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है. तापमान में गिरावट होने से लोग घरों पर रहने को मजबूर हैं.

वीडियो

रबी फसलों के लिए फायदेमंद होगी बर्फबारी- किसानों की मानें तो यह बारिश और बर्फबारी फसलों के लिए संजीवनी साबित होगी. अब बागवान भी प्लम, खुमानी, सेब, आडू सहित अन्य पौधों को लगाने का कार्य कर सकते हैं. बता दें कि सूखे के चलते किसानों की 40 फीसदी फसल चौपट हो गई है. ऐसे में मटर, गेहूं, धनिया, मेथी, लहसुन सहित अन्य रबी की फसलों के लिए बारिश और बर्फबारी फायदेमंद साबित होगी.

होटल कारोबारियों के खिले चेहरे-एक ओर जहां कोरोना वायरस के चलते होटल व्यवसाय प्रभावित हुआ है, वहीं अब बर्फबारी होने से होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि अब पर्यटकों की आमद यहां बढ़ने वाली है. चायल होटल एसोसिएशन (Chail Hotel Association) के प्रधान देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पिछले वर्ष कोरोना के कारण होटल व्यवसाय काफी समय बंद रहा. हालांकि इस वर्ष भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बंदिशें लगाई हैं, जिसका पूरा पालन करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :किन्नौर में भारी बर्फबारी, दर्जनों सड़क संपर्क मार्ग अवरुद्ध...बिजली व पानी की सप्लाई ठप

Last Updated : Jan 9, 2022, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details