UNA: बाथू में भीषण अग्निकांड, 150 से ज्यादा झुग्गियां राख, दमकल विभाग का कर्मचारी भी झुलसा:जिला ऊना के हरोली उपमंडल के तहत पड़ते बाथू (fire incident in bathu) में फिर एक बार भीषण अग्निकांड सामने आया है. हादसे में प्रवासी मजदूरों का लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, घटना के दौरान मजदूर और उनके बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है, लेकिन आगजनी (fire incident in una) पर काबू पाते हुए दमकल विभाग का एक कर्मचारी आंशिक रूप से झुलस गया है. यहां पूरी खबर पढ़ें...
चंबाघाट में HRTC वॉल्वो बस और स्कूटी की टक्कर, अर्की के युवक की मौके पर मौत:हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम (road accident in himachal) नहीं ले रहे हैं. हालांकि ये बात भी सच है कि ज्यादातर हादसे वाहन चालकों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के कारण ही होते हैं, जिसका खामियाजा किसी मासूम को भुगतना पड़ता है. तेज रफ्तार या ओवर टेक करने की कोशिश कई बार किसी की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है. ताजा मामला सोलन में सामने आया है. जहां एक HRTC वॉल्वो बस द्वारा ओवर टेक लेते वक्त एक स्कूटी चालक की बस से टक्कर हो गई. हादसे में (Bus and Scooty collide in Chambaghat) स्कूटी सवार की मौत हो गई.यहां पढ़ें पूरी खबर...
सिरमौर: इस पंचायत के प्रधान-उपप्रधान सस्पेंड, लाखों का सरकारी सीमेंट बेचने की शिकायत के बाद गिरी गाज:सिरमौर जिले के विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कोटी-धीमान की महिला प्रधान इंदिरा देवी, उपप्रधान सुरेंद्र सिंह व वार्ड सदस्य कुलदीप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. उधर, खंड विकास अधिकारी संगड़ाह विनित कुमार ने कहा कि जिला पंचायत अधिकारी द्वारा जारी आदेशों की प्रति आगामी कार्रवाई के लिए कोटी-धीमान पंचायत को भेजी जा चुकी है. वहीं, पंचायत सचिव सुनील ने बताया कि गुरुवार को मिले उक्त आदेश उपप्रधान व वार्ड मेंबर से रिसीव करवाए जा चुके हैं. पढ़ें पूरा मामला...
वाजपेयी को याद कर खड़गे का छलका दर्द, कहा- दमदार तर्क नहीं, सिर गिने जाते हैं:राज्य सभा में सांसदों की विदाई के मौके पर अपने भाषण के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे भावुक दिखे. उन्होंने कहा कि सभी लोगों ने एक-दूसरे के विचारों को धैर्य से सुना ये अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि मतभेद हो सकते हैं, लेकिन राज्य सभा में पुराने लोगों के जाने और नए लोगों के आने का सिलसिला चलता रहेगा. देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के योगदान को याद कर खड़गे ने कहा, पंडित जी ने राज्य सभा के अधिकार को कभी कम नहीं होने दिया. 1953 के बजट वक्तव्य का जिक्र कर खड़गे ने कहा, यह सदन भी उतनी ही शक्ति रखता है, जितनी लोक सभा. 1987 में राज्य सभा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने विपक्ष में रहने के दौरान कहा था, बिना राज्य सभा में रहे राजनीति का पूरा प्रशिक्षण और अनुभव नहीं हो पाता है.यहां पढ़ें पूरी खबर...
पाकिस्तान में इमरान खान का दौर अधर में लटक गया है:एमक्युएम-पी ने पाकिस्तान की पीटीआई का साथ ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का राजनीतिक अंत हो गया है. इसके साथ ही उनको समर्थन दे रहे सदस्यों की संख्या पहुंची 164 जबकि सत्ता में बने रहने के लिए 172 के जादूई आंकड़े होना जरूरी है. यहां पढ़ें पूरी खबर...