सोलन: जिला के कंडाघाट में मंगलवार को एक कार के इंजन में ब्लास्ट होने से गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई. हादसे के दौरान चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई.
मिली जानकारी के अनुसार दलजीत सिंह मंगलवार को चंडीगढ़ से रोहड़ू जा रहा था, तभी कंडाघाट से चार किलोमीटर दूर कार के इंजन में ब्लास्ट हो गया. दलजीत ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई, लेकिन आगजनी में मामूली चोटें आई हैं. सूचना मिलने के बाद एसडीएम डॉ. संजीव धीमान मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.