हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एमईएस क्वार्टर तक पहुंची कुमारहट्टी के साथ लगते जंगल की आग, अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर - fire broke out in himachal forest

फायर सीजन में हिमाचल के जंगलों में आग (fire broke out in himachal forest) लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. आग लगने से इस सीजन में वन संपदा को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, कुमारहट्टी में साथ लगते जंगल में लगी आग ने एमईएस क्वार्टर को अपने चपेट (fire broke out in kumarhatti forest ) में ले लिया है. आग के कारण क्वार्टर में पड़ा कुछ सामान जल कर राख हो गया.

fire broke out in kumarhatti forest
कुमारहट्टी के साथ लगते जंगल में लगी आग

By

Published : May 3, 2022, 10:16 PM IST

कसौली/सोलन: जिला के कुमारहट्टी में साथ लगते जंगल में लगी आग (fire broke out in kumarhatti forest ) ने एमईएस क्वार्टर को चपेट में ले लिया. इसके चलते क्वार्टर में पड़ा कुछ सामान जल कर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. दमकल विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। खबर के लिखे जाने तक मौके पर दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे.

वहीं, स्थानीय लोग रिहायशी क्षेत्र की ओर बढ़ रही आग को काबू पाने में लगे हैं. जानकारी के अनुसार बीते दो दोनों कुमारहट्टी के साथ लगते डगशाई छावनी क्षेत्र के जंगल में आग लगी हुई है. इस कारण अमूल्य वन संपदा राख हो गई है. वहीं, जंगली जानवर भी शहरों की तरफ आ रहे हैं. जंगल में लगी आग से कई हेक्टेयर भूमि पर काला पड़ गया है.

कुमारहट्टी के साथ लगते जंगल में लगी आग

मंगलवार को यह आग तेजी से रिहायशी क्षेत्र की ओर बढ़ी और देर शाम को डगशाई छावनी की एमईएस क्वार्टर को अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि इस क्वार्टर को फोरलेन बनने के बाद खाली करवाया गया था, लेकिन क्वार्टर में पड़ा कुछ सामान आग की भेंट चढ़ गया. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने के लिए अग्निश्मन विभाग सोलन की टीम (fire broke out in forest solan district) काबू पाने में लगी है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में मौसम: दिन में ही अंधेरे में डूबी राजधानी, शिमला में जमकर हुई बारिश और ओलावृष्टि

ABOUT THE AUTHOR

...view details