हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन मॉल रोड पर रेस्टोरेंट में लगी आग, फायर ब्रिगेड टीम ने पाया काबू

सोलन जिला मुख्यालय के मॉल रोड पर मौजूद एक रेस्टोरेंट के किचन में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग (FIRE ACCIDENT IN SOLAN) लग गई. घटना में जानी नुकसान नहीं हुआ. बता दें कि इससे पहले भी मॉल रोड पर शार्ट सर्किट की वजह से कई हादसे हो चुके हैं.

FIRE ACCIDENT IN SOLAN
सोलन में आग

By

Published : Mar 10, 2022, 11:18 AM IST

सोलन:जिला मुख्यालय में मॉल रोड पर स्थित एक निजी होटल के किचन में गुरुवार सुबह अचानक आग (FIRE ACCIDENT IN SOLAN) लग गई. आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीमें भी मौके पहुंचकर राहत बचाव कार्य मे जुट गई. फिलहाल आग पर अग्निशमन विभाग द्वारा पर आग पर काबू पाया जा चुका है.

एसपी होम गार्ड कमांडेंट सोलन डॉ. शिव कुमार शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह फोन के माध्यम से सूचना मिली थी कि मॉल रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में आग लगी थी, विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण शॉट सर्किट लग रहा है, क्योंकि किचन में रखे जनरेटर में आग लगी थी. फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है.

बता दें कि इससे पहले भी शॉट सर्किट की वजह से मॉल रोड पर कई दुकानों में आग लग चुकी है. बीते कई माह पहले शहर के चाणक्य होटल के साथ ही मेडिकल शॉप में आग लगी थी. घटना में पूरी दुकान जलकर राख हो गई थी. वहीं, शॉर्ट सर्किट की वजह से एक बार फिर आग लगने का मामला सामने आया है. बार-बार इलाके में हो रहे इस तरह के हादसे के दुकानदारों में डर का माहौल पैदा हो गया है.

ये भी पढ़ें: महर्षि मार्कंडेय यूनिवर्सिटी में रैगिंग का मामला आया सामने, दो के खिलाफ मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details