सोलन: जिला सोलन में कोरोना वायरस के चलते करीब 160 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वॉरेंटाइन किया हुआ है. ऐसे लोगों को स्वास्थ्य विभाग 14 दिनों तक घरों में ही रहने का आदेश दिया है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते स्वास्थ्य विभाग लगातार विदेश से लौटे लोगों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दे रहा है.
वहीं, कुछ लोग आदेशों की अवहेलना भी कर रहे हैं. जिला सोलन में अभी तक कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, ताजा मामला एक बार फिर से सोलन से ही सामने आया है. वियतनाम से लौटे एक युवक पर आदेशों की अवहेलना करने पर मामला दर्ज हुआ है.