सोलन:सोलन कॉलेज में सोमवार (Solan College Fight) को एसएफआई के पोस्टरों (Students Federatin of India) को लेकर बवाल हो गया, जिस कारण छात्र संगठन एबीवीपी (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) और एनएसयूआई ने मिलकर एसएफआई के पोस्टर फाड़े और जला दिए. इतना ही नहीं पोस्टरों को लेकर बहस इतनी बढ़ी की माहौल झड़प में तब्दील हो गया. वहीं इस घटना के बाद एक बार फिर कॉलेज में छात्र राजनीति गरमा गई है. इसके बाद एसएफआई ने इस घटना की शिकायत प्रधानाचार्या से की है.
दरअसल एसएफआई का राज्य सम्मलेन (State Convention of SFI) आने वाली 4 और 5 दिसंबर को सोलन में ही होना है, जिसके लिए एसएफआई ने अपने पोस्टर कॉलेज में भी लगाए, जिसमे कुछ मांगों के साथ-साथ शिक्षा के भगवाकरण को रोकने की एक मांग शामिल थी. बस भगवाकरण शब्द को लेकर एबीवीपी आगबबूली हो गई. एबीवीपी के अनुसार भगवा शब्द हिन्दुओं की आस्था से जुड़ा हुआ है और इसका इस्तेमाल एसएफआई को नहीं करना चाहिए था. इसी क्रम में मंगलवार को एसएफआई ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से शिक्षा के भगवाकरण का मतलब समझाने की कोशिश की.
इस दौरान फिर शिक्षा के (New Education Policy) भगवाकरण का इस्तेमाल एसएफआई ने किया. इसी बात पर एक बार फिर कॉलेज परिसर में बहस का माहौल झड़प में तब्दील हो गया. हालांकि पुलिस की मौजूदगी के कारण कोई खूनी संघर्ष नहीं हुआ. इस मामले पर एबीवीपी के परिसर अध्यक्ष राघव ने (ABVP District President Solan) कहा कि शिक्षा का भगवाकरण पर एसएफआई से सवाल किया कि शिक्षा का भगवाकरण शब्द हिन्दुओं की आस्था का विषय है. उन्होंने कहा कि भगवा को टारगेट करके कई वर्षों से यह बताने की कोशिश की जा रही है कि हिन्दू बाकी सब पर हावी हो रहा है. इस को बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले एसएफआई इस के लिए माफी मांगे और इस शब्द को वापस लिया जाए.