सोलन: शहर के ओल्ड बस स्टैंड के साथ बने ऑटो स्टैंड पर शनिवार सुबह करीब 9:00 बजे एक ऑटो चालक और एक युवक के बीच हाथापाई हो गई. हुआ यूं कि एक युवक जिसका नाम अक्षय दत्त शर्मा है वह ऑटो लेने के लिए ओल्ड बस स्टैंड के साथ बने ऑटो स्टैंड पर आया. जैसे ही वो ऑटो के पास पहुंचा तो उसने अपना समान ऑटो के साथ रख दिया और ऑटो के टायर पर पैर रखकर अपना जूते के फीते बांधने लगा, ऐसे में ऑटो चालक आया और युवक के साथ बहस करनी शुरू कर दी.
ऑटो चालक ने कहा 'तूने इस पर पांव कैसे रखा, मैं तेरे ऊपर पांव रखूं'. जिसके बाद युवक ने ऑटो चालक से माफी मांग ली. लेकिन ऑटो चालक ने फिर भी युवक को थप्पड़ जड़ दिए. वहीं, युवक अक्षय दत्त शर्मा ने बताया कि जैसे ही इसने अपने बचाव के लिए ऑटो चालक को धकेलने की कोशिश की तो वहां खड़े अन्य ऑटो चालकों ने भी युवक को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. युवक ने भी अपने बचाव के लिए ऑटो चालक के साथ मारपीट की.