हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नालागढ़ में किसानों ने धान खरीदी शुरू करने की सरकार से की मांग, ये दी चेतावनी - Punjab Border

नालागढ़ अनाज मंडी में किसानों ने सरकार से धान खरीदी शुरू करने की मांग की है. किसानों का कहना है कि अगर धान खरीदी जल्द शुरू नहीं की गई तो सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.

बद्दी
बद्दी

By

Published : Oct 6, 2021, 4:12 PM IST

बद्दी: नालागढ़ अनाज मंडी में आज विभिन्न क्षेत्र के किसानों ने धान की खरीद फरोख्त को लेकर सरकार की प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाया. उन्होंने कहा की पहले किसान धान पंजाब ले जाकर बेच दिया करते थे ,लेकिन पंजाब सरकार ने हिमाचल से आए किसानों पर पूर्ण रूप से बैन लगा दिया. हिमाचल सरकार कई दिनों से आश्वासन दे रही कि नालागढ़ अनाज मंडी में धान की फसल की खरीद जल्द शुरू हो जाएगी. जमीनी तौर पर अभी कोई तैयारियां नहीं हुई , जबकि किसानों की फसल तैयार हो चुकी हैं.

किसानों ने बताया पहले भी बारिश में धान की कुछ फसल खराब हो गई थी. अगर फिर से बारिश हुई तो किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा..इसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. उन्होंने कहा अगर जल्द धान की फसल की खरीद फरोख्त शुरू नहीं की गई तो पंजाब बॉर्डर पर जाकर पंजाब से हिमाचल में आने वाले फैक्ट्रियों में वर्करों को भी रोका जाएगा. वहीं, सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को भी मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details