हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर व्यय किए जा रहे 3 हजार करोड़ रुपये: डाॅ. सैजल

परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने लोगों से आग्रह किया है कि केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत और प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता के अनुसार गोल्डन कार्ड बनवाएं. उन्होंने कहा कि राज्य में हिमकेयर, आयुष्मान भारत व सहारा जैसी जनहितैषी योजनाओं के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किए जा रहे हैं. साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेश में पिछले 3 सालों से 76 हजार लाभार्थियों को निशुल्क उपचार के लिए लगभग 80 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है.

Family Welfare Minister Rajeev Saizal
परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. राजीव सैजल

By

Published : Feb 12, 2021, 9:59 PM IST

कसौली/सोलन: कसौली विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले मसूलखाना में स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने जन समस्याओं को सुना. इसी बीच उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए वर्ष 2020-21 में 3 हजार 9 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके.

हिमकेयर योजना का लाभ उठाने का किया आग्राह

परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने लोगों से आग्रह किया है कि केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत और प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता के अनुसार गोल्डन कार्ड बनवाएं. उन्होंने कहा कि राज्य में हिमकेयर, आयुष्मान भारत व सहारा जैसी जनहितैषी योजनाओं के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किए जा रहे हैं. साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेश में पिछले 3 सालों से 76 हजार लाभार्थियों को निशुल्क उपचार के लिए लगभग 80 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है.

पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि निभाते हैं अहम भूमिका

राजीव सैजल ने बताया कि प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं का विशेष महत्व है और हिमाचल के विकास को जन सुलभ बनाने में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि सदैव महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान भाजपा के कार्यकाल में किया गया है और इसी के परिणामस्वरूप आज महिलाएं राज्य के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं.

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जंगेशू जल्द होगा शुरू

डॉ. सैजल ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जंगेशू को शीघ्र खोला जाएगा. साथ ही स्थानीय माता के मंदिर तक संपर्क सड़क के कार्य को पूर्ण करने का भी आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें:देवभूमि हिमाचल प्रदेश में योग को जन-जन तक पंहुचाने के लिए चलाया जाएगा अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details