सोलन:आईटीआई सोलन में रविवार को हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा रोजगार मेले का (Employment fair In ITI Solan) आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा द्वारा की गई. रोजगार मेले में हिमाचल की नामी 25 कम्पनियों और प्रदेश भर के युवाओं ने भाग लिया. इस मौके पर तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा ने कहा कि हिमाचल के युवाओं को रोजगार मिले. इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार स्टार्ट अप इंडिया तो वहीं, प्रदेश की जयराम सरकार मुख्यमंत्री स्वावलंबन जैसी योजनाएं समय-समय पर चला रही हैं.
बच्चों की स्किल डेवलपमेंट बढ़ाने के लिए चलाई जा रही योजनाएं-तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रदेश सरकार " EEE " यानी (English, Employment, Enterpureship) योजना चलाने वाली है जिसमें प्रदेश के 50 कॉलेजों में 5,000 बच्चों को शिक्षित कर (EEE Scheme in Himachal) उनकी स्किल डेवलपमेंट को बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गांव के स्कूलों के बच्चों को इंग्लिश बोलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिस कारण वे कई बार रोजगार से वंचित रह जाते हैं, ऐसे में इस कार्यक्रम के तहत उन बच्चों की स्किल डेवलपमेंट की जाएगी.